Realme 13 Pro plus and GT 6 price Features may launch soon in china

Realme अपने होम मार्केट और ग्‍लोबल मार्केट्स में एक के बाद एक डिवाइसेज लॉन्‍च कर रही है। कंपनी ने हाल ही में Realme GT Neo 6 SE और GT Neo 6 स्‍मार्टफोन्‍स को चीन में लॉन्‍च किया है। दोनों फोन क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन चिपसेट से पैक हैं और तमाम ट्रेंडी फीचर्स ऑफर करते हैं। अब खबर है कि कंपनी उसकी नंबर सीरीज में दो डिवाइसेज पेश कर सकती है। जाने-माने चीनी टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन (DCS) ने इन डिवाइसेज के बारे में जानकारी शेयर की है। 

DCS का कहना है कि रियलमी के अपकमिंग स्‍मार्टफोन्‍स उसकी नंबर सीरीज का हिस्‍सा हो सकते हैं। ये Realme 13 Pro+ और Realme GT 6 हो सकते हैं। 13 Pro+ को मिड रेंज में लाया जा सकता है और 50 मेगापिक्‍सल का पेरिस्‍कोप टेलिफोटो कैमरा उसमें मिलने की उम्‍मीद है। वहीं, GT 6 को फ्लैगशिप लाइन में उतारा जाएगा। वह फ्लैट और कर्व्‍ड दोनों स्‍क्रीन्‍स के साथ आ सकता है। फोन में 100 वॉट चार्जिंग क्षमता वाली बैटरी दी जा सकती है। 

रियलमी ने इस साल की शुरुआत में Realme 12 Pro+ को लॉन्‍च किया था, जिसमें पेरिस्‍कोप टेलिफोटो कैमरा मिलता है। मिड रेंज में वह पहली डिवाइस थी, जिसमें पेरिस्‍कोप कैमरा की खूबी थी। अब अनुमान है कि रियलमी की नई नंबर सीरीज, Realme 13 Pro को इस साल जून में चीन में उतारा जा सकता है। 

दूसरी ओर, Realme GT 6 को जुलाई में लाया जा सकता है। फोन में स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलने की उम्‍मीद है। ऐसा होता है तो फोन का मुकाबला वनप्‍लस और आईकू की डिवाइसेज से होगा। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा है कि Realme GT 6 Pro पहला फोन होगा, जिसे क्‍वॉलकॉम के लेटेस्‍ट स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 4 से पैक किया जाएगा। हालांकि इसकी उम्‍मीद कम है, क्‍योंकि क्‍वॉलकॉम का लेटेस्‍ट फ्लैगशिप प्रोसेसर अक्‍टूबर में लॉन्‍च किया जाएगा। 

 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights