Honor Magic 7 सीरीज की सेल 8 नवंबर को शुरू हुई थी। कंपनी के अनुसार, यह सीरीज फर्स्ट डे सेल के मामले में अब तक की सबसे सफल सीरीज साबित (via) हुई है। 8 नवंबर को सुबह 10 बजे सेल शुरू होने के बाद कस्टमर्स ने इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में तेजी से रुचि दिखाई और धड़ाधड़ यूनिट्स बिके। Honor Magic 7 को कंपनी ने पांच आकर्षक रंगों- Sunrise Gold, Moon Shadow Grey, Snowy White, Sky Blue, और Velvet Black में लॉन्च किया है, जबकि Honor Magic 7 Pro में Sunrise Gold को छोड़कर ऊपर बताए सभी कलर शेड्स में मिलते हैं।
Honor Magic 7, Honor Magic 7 Pro Price
Honor Magic 7 के 12GB + 256GB ऑप्शन की कीमत 4,499 युआन (लगभग 53,100 रुपये) है। जबकि Honor Magic 7 Pro के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 5,699 युआन (लगभग 67,300 रुपये) है।
Honor Magic 7, Honor Magic 7 Pro Specifications
Honor Magic 7 में 6.78-इंच फुल-एचडी+ (1,264 x 2,800 पिक्सल) LTPO OLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं, Honor Magic 7 Pro में समान फीचर्स के साथ 6.8-इंच का फुल-एचडी+ (1,280 x 2,800 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले है। दोनों फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर काम करते हैं जो 16GB तक रैम और 1TB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं।
Honor Magic 7 और Magic 7 Pro 1/1.3-इंच 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड शूटर से लैस हैं। दोनों हैंडसेट के फ्रंट कैमरे में 50 मेगापिक्सल सेंसर हैं। Honor Magic 7 में 5,650mAh की बैटरी है, जबकि Magic 7 Pro में 5,850mAh की बैटरी है। ये 100W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। दोनों हैंडसेट धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं।