उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों लोग नकली नोटों के कारोबार में लिप्त पाए गए हैं। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, ये नकली नोट बनाते थे और फिर उसे मार्केट में चलाते थे। इस तरह से इन्होंने 30 हजार रुपये के नकली नोट मार्केट में चला रखे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी सतीश राय और प्रमोद मिश्रा इसमें शामिल पाए गए हैं। इनके पास से एक प्रिंटर मिला है जिस पर ये 500 रुपये के नकली नोट छापते थे।
500 रुपये के ये नकली नोट आरोपी 10 रुपये वाले स्टैम्प पेपर पर छाप रहे थे। इन्होंने इस स्टैम्प पेपर को मिर्जापुर से खरीदा था। सभी नोटों पर एक ही सीरियल नम्बर था। दोनों आरोपी सोनभद्र की रामगढ़ मार्केट में 10 हजार रुपये के और नए नकली नोट चलाने जा रहे थे जहां पर पुलिस ने इनको धर दबोचा।
पुलिस का कहना है कि उन्हें 500 रुपये के 20 नकली नोट मिले। इन नोटों को देखकर कोई भी नहीं पहचान सकता कि ये नकली हैं या असली, बशर्तें की देखने वाले को असली नोट के सभी फीचर्स का न पता हो। पेशे से ये लोग मिनरल वाटर के विज्ञापन प्रिंट करते थे। बाद में इन्होंने YouTube से देखकर फेक नोट प्रिंट करना भी सीख लिया था। पुलिस ने इनके पास से एक Alto कार, नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर और 27 स्टैम्प पेपर जब्त किए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।