एमेजॉन के मुताबिक, सेल में ‘एमेजॉन पे’ से पेमेंट की रफ्तार तेज हुई। हर तीन में से एक कस्टमर ने पेमेंट मेथड के रूप में एमेजॉन पे यूपीआई का इस्तेमाल किया। यह पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा है। सेल के दौरान फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग्स में भी उछाल देखा गया।
लोगों ने एमेजॉन प्राइम की भी मेंबरशिप ली और उसका इस्तेमाल किया। एमेजॉन का कहना है कि 10 हजार रुपये के 5जी स्मार्टफोन्स की डिमांड में खूब इजाफा देखा गया। लोगों ने Realme, iQOO और Xiaomi के ब्रैंड्स पर भरोसा जताया। बड़े स्क्रीन वाले टीवी सैमसंग, शाओमी और सोनी के ज्यादा बिके। लैपटॉप की ईयर-ऑन-ईयर सेल 30 फीसदी बढ़ गई और Intel i3, i5 और i7 मॉडल्स की डिमांड ज्यादा रही।
एमेजॉन के मुताबिक, प्रीमियम प्रोडक्ट्स के मामले में स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में सबसे ज्यादा ईयर ऑन ईयर ग्रोथ देखी। ऐपल और सैमसंग के प्रीमियम टैबलेट ने 10 गुना तक डिमांड में इजाफा देखा। होम अप्लायंसेज में बड़ी कैपिसिटी की वॉशिंग मशीन्स और रेफ्रिजरेटर्स की सेल ग्रोथ ईयर-ऑन-ईयर 30 फीसदी रही।
प्रीमियम स्मार्टफोन्स की 70 फीसदी सेल टियर 2 और उससे के नीचे के शहरों में हुई। 50 फीसदी से ज्यादा टीवी टियर 2 और टियर 3 शहरों में लिए गए। टियर 2 शहरों में लार्ज अप्लायंसेज की सेल में 25 फीसदी की ग्रोथ देखी गई।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।