Vi Diwali Offer customers can win a recharge of Rs 3499 data vouchar and more

Vi Diwali Recharge Offer : दीपावली के मौके पर वोडा-आइडिया (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है। कंपनी उन ग्राहकों को निश्चित तोहफा दे रही है, जो Vi ऐप के जरिए अपना मोबाइल रिचार्ज कराते हैं। रिवॉर्ड्स के तहत ग्राहकों को एक्‍स्‍ट्रा डेटा, वाउचर और यहां तक कि 3499 रुपये का सालाना रिचार्ज पैक ऑफर किया जा रहा है। वीआई का कहना है कि ऑफर 3 नवंबर तक वैलिड है और उन ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा जो वीआई के ऐप से मोबाइल रिचार्ज कराएंगे। 

रिचार्ज के बाद ग्राहक स्पिन टु वील (spin the wheel) के लिए क्‍वालिफाई कर जाएंगे। इसमें एक तरह का चरखा सामने आता है। उस पर टैप करना होता है। चरखा जहां रुकता है, वह रिवॉर्ड ग्राहक को दिया जाता है। वीआई के दिवाली ऑफर की खासियत है कि वह 3499 रुपये तक निश्चित उपहार की पेशकश कर रहा है।  

ग्राहक एक जीबी से लेकर 30 जीबी डेटा तक हासिल कर पाएंगे। उनके पास डिस्‍काउंट कूपन जीतने का मौका है। सबसे बड़ा तोहफ 3499 रुपये के सालाना रिचार्ज का है। 
 

ऐसे पाएं Vi दिवाली रिवॉर्ड्स? 

दिवाली रिवॉर्ड पाने के लिए ग्राहक को Vi ऐप पर जाना होगा। वह कोई भी रिचार्ज प्‍लान अपने लिए चुन सकता है। रिचार्ज कराने के बाद एक आसान से सवाल का जवाब देना होगा। फ‍िर स्पिन टु वील खेलना होगा, जो रिजल्‍ट आएगा वह यूजर के मोबाल नंबर पर भेज दिया जाएगा। 
 

Vi दिवाली रिवॉर्ड्स में क्‍या है?

Vi दिवाली रिवॉर्ड्स में 6 सुनिश्चित उपहार दिए जा रहे हैं। पहला रिवॉर्ड 1 जीबी डेटा है, जो एक दिन के लिए वैलिड होगा। इसके अलावा 2 जीबी और 3 जीबी डेटा 3 दिनों के लिए जीत सकता है, जबकि 45 दिनों के लिए 30 जीबी डेटा जीतने का भी मौका है। 70 फीसदी ऑफ के साथ एक वाउचर जीता जा सकता है। सबसे बड़ा प्राइज 3499 रुपये के सालाना रिचार्ज का है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights