Hyundai Inster Cross EV Launched with 360 KM Range Can Charge in 30 Minutes

Hyundai ने अपनी Inster EV का नया वेरिएंट Inster Cross EV पेश किया है। कंपनी ने नई ईवी को सिटी फ्रेंडली डाइमेंशन और एसयूवी जैसे फीचर्स के कॉम्बिनेशन पेश करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह नया क्रॉसओवर मॉडल उन सिटी ड्राइवर्स के लिए बेस्ट है जो एसयूवी के फीचर्स और मजबूती के साथ ऑल-इलेक्ट्रिक ड्राइविंग अनुभव चाहते हैं। इस साल के आखिर में कोरिया में हुंडई प्लांट में प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है, Hyundai Inster Cross EV चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। आइए Hyundai Inster Cross EV के बारे में जानते हैं।

Hyundai Inster Cross EV Features

Hyundai Inster Cross EV को सिटी और उबड़-खाबड़ इलाकों दोनों में बेस्ट ड्राइविंग के लिए डिजाइन किया गया है। कार मजबूत फ्रंट और रियर बंपर, ब्लैक क्लैडिंग और स्किड प्लेट के साथ आती है, जो बेहतर सिक्योरिटी प्रदान करती है। व्हीकल 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ आता है, जिससे वाहन की ऑफ-रोड कैपेसिटी बेहतर होती है। खास बात यह है कि ब्रांड ने एक नया अमेजनस ग्रीन मैट कलर भी पेश किया है जो इसे स्टैंडर्ड इंस्टर मॉडल के मुकाबले में ज्यादा खास बनाता है।

Hyundai Inster Cross EV Interior

इंटीरियर की बात करें तो Hyundai Inster Cross EV में ग्रे फैब्रिक की सीटिंग के साथ एक यूनिक इंटीरियर है, जो लाइम येल्लो कलर एक्सेंट से हाइलाइट किया गया है जो डैशबोर्ड तक जाता है। इसमें दो 10.25 इंच की डिजिटल डिस्प्ले भी हैं, जिसमें एक ड्राइवर डिस्प्ले के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए है। हुंडई बेहतर व्हीकल एक्सेस के लिए स्मार्टफोन के जरिए डिजिटल की भी प्रदान करती है।

Hyundai Inster Cross EV Range & Power

पावर की बात की जाए तो Inster Cross EV में दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं। पहला 42kWh बैटरी पैक 300 किलोमीटर तक रेंज प्रदान करता है, वहीं 49kWh बैटरी पैक 360 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। दोनों बैटरी ऑप्शन फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं, जिससे व्हीकल 10 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 30 मिनट में चार्ज हो सकती है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Inster Cross EV में हुंडई का एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस एसिस्ट, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगी।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights