लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, मारिया ब्रान्यास मोरेरा की लंबी उम्र ने रिसर्चर्स का ध्यान भी खींचा था। द न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि रिसर्चर्स ने उनकी आनुवंशिकी और जीवनशैली को स्टडी किया था। उनकी आदतों को देखा था।
ब्लड में फैट और शुगर था कम
रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी में पाया था कि मोरेरा के ब्लड में फैट और शुगर का स्तर कम था। साथ ही उनकी कोशिकाएं भी औसत व्यक्ति की तुलना में धीरे-धीरे बूढ़ी हो रही थीं।
19 अगस्त को ली आखिरी सांस
मोरेरा का जन्म 4 मार्च 1907 को सैन फ्रांसिस्को में हुआ था। उनके परिवार ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट में मोरेरा के निधन का ऐलान किया। बताया कि 19 अगस्त को उन्होंने आखिरी सांस ली। वह करीब 20 साल से एक नर्सिंग होम में रह रही थीं। कुछ वक्त पहले अपने परिवार से बातचीत में उन्होंने कहा था कि अब वह कमजोर महसूस करने लगी हैं और जानती हैं कि उनका वक्त अब खत्म होने वाला है।
कॉफी और दही खूब खाती थीं!
रिपोर्ट के अनुसार, मोरेरा ने कहा था कि एक दिन मैं यहां से चली जाऊंगी। मैं फिर कभी कॉफी नहीं पीऊंगी, दही नहीं खाऊंगी, न ही अपने कुत्ते को सहलाऊंगी। मैं अपनी यादें भी छोड़ जाऊंगी और इस शरीर में मेरा अस्तित्व खत्म हो जाएगा। उस दिन का मुझे नहीं पता, लेकिन वह दिन बहुत करीब है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।