कम्प्यूटर नेटवर्किंग कंपनी के पास जुलाई 2023 में 84,900 कर्मचारी थे। The New York Times के अनुसार, अनुमान है कि आने वाले छंटनी में लगभग 6000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। कंपनी की आय की बात करें तो एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि हालिया तिमाही में कंपनी की नेट इनकम 2.16 बिलियन डॉलर रही। पिछले साल इसी अवधि के दौरान हुई कमाई से यह 45 प्रतिशत कम है।
अन्य टेक कंपनियों की तरह ही Cisco भी इंडस्ट्री में आई AI की लहर के साथ गति मिलाने की कोशिश कर रही है। इंडस्ट्री धीरे-धीरे आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस पर शिफ्ट हो रही है। सिस्को सिलिकॉन वैली की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रही है। यह लम्बे समय तक ऊंची पोजीशन पर रह चुकी है। डॉट.कॉम बूम के दौरान भी कंपनी पब्लिक ट्रेडिंग कंपनियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी रह चुकी है। लेकिन हाल के कुछ वर्षों में बड़े कॉर्पोरेट ग्राहकों को क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों ने इसे पीछे छोड़ दिया।
इन सभी चुनौतियों के बावजूद Cisco लम्बे समय से मार्केट से मुनाफा कमाने में कामयाब रही है। मार्च में Cisco ने साइबर सिक्योरिटी और एनालिटिक कंपनी Splunk को 28 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण करने की डील को बंद कर दिया। सिस्को के चेयरमैन और चीफ एग्जिक्यूटिव चक रोबिन्स ने कहा कि कंपनी ने Splunk को इसके उत्पादों में जोड़ने की योजना बनाई है। जिसके तहत कंपनी स्प्लंक के नेटवर्किंग, सिक्योरिटी और सहयोग विभागों को एक ही कंपनी के रूप में विलय कर देगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।