TCL ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि कंपनी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर Freedom to Win Big कैंपेन चला रही है। इस दौरान ग्राहकों को बड़े प्राइज के साथ-साथ कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को 1 अगस्त से 31 अगस्त तक 55-इंच साइज से ऊपर के प्रीमियम LED TV की खरीद पर TCL प्रोडक्ट या कैशबैक जैसे रोमांचक प्राइज जीतने का मौका मिलेगा। बताया गया है कि जो ग्राहक 55-इंच या उससे अधिक साइज का TCL टीवी खरीदेंगे, उन्हें इस प्रतियोगिता के लिए खुद को रजिस्टर करने के लिए एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड ग्राहकों में से लकी विनर्स को चुना जाएगा। प्रतियोगिता में लकी ड्रॉ का पार्ट बनने के लिए ग्राहकों को अधिकतम प्रश्नों का सही उत्तर देना होगा।
TCL ने TV सेट की खरीद के आधार पर प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा है। जो ग्राहक ऑफलाइन रिटेल और ब्रांड स्टोर्स से 55-इंच, 58-इंच और 65-इंच डिस्प्ले साइज में से कोई भी TCL का LED TV खरीदेंगे और 8 लकी विनर्स के रूप में शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे, उन्हें टीसीएल वॉशिंग मशीन जीतने का मौका मिलेगा।
दूसरी ओर, जो ग्राहक ऑफलाइन रिटेल स्टोर से 75-इंच, 85-इंच और 98-इंच TV सेट की खरीद के साथ प्रतियोगिता में भाग लेंगे, उन्हें डबल गिफ्ट – ‘डबल धमाका’ जैसे TV 32-इंच TV और साउंडबार जीतने का मौका मिलेगा। कंपनी केवल प्रतिभागियों की लिस्ट में से एक ऑनलाइन ड्रा प्रतियोगिता के जरिए 12 भाग्यशाली विजेताओं को चुनेगी।
TCL 14 अगस्त को 10 भाग्यशाली विजेताओं के पहले चरण की घोषणा करेगी और बचे 10 विजेताओं की घोषणा सितंबर 2024 के पहले हफ्ते में की जाएगी। विजेताओं को TCL वॉशिंग मशीन, साउंडबार और 32-इंच LED TV जैसे प्राइज दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के पूरा होने के बाद इनवॉइस बिल, कस्टमर आईडी और इंस्टॉलेशन फोटो के वैरिफिकेशन के बाद विजेताओं को प्राइज दिए जाएंगे।
ऑफर ऑफलाइन रिटेल और ब्रांड स्टोर्स पर लागू है। चुनिंदा बैंकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत (10,000 रुपये तक) कैशबैक के साथ आकर्षक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।