iQOO Z9s Pro 5G 5500mah battery curved AMOLED display launch date 21st august

iQOO Z9s Pro 5G : आईकू की नई स्‍मार्टफोन सीरीज iQOO Z9s का आगाज भारत में 21 अगस्‍त को होगा। जब से कंपनी ने नए स्‍मार्टफोन्‍स की लॉन्‍च डेट को कन्‍फर्म किया है, इसके स्‍पेक्‍स और फीचर्स के कयास लगाए जा रहे हैं। अब खुद आईकू ने ही Z9s 5G और Z9s Pro 5G की कुछ डिटेल्‍स कन्‍फर्म की हैं। नए आईकू फोन क्‍वॉलकॉम के प्रोसेसर से पैक होंगे। इनमें कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले वाला एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा। फोन में एक दमदार बैटरी दी जाएगी, जिसकी चार्जिंग स्‍पीड भी तगड़ी होगी। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO Z9s Pro 5G में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस चिपसेट ने AnTuTu 10 बेंचमार्क में 820K से ज्‍यादा पॉइंट्स हासिल किए हैं। दावा है कि स्‍कोर इस प्रोसेसर के साथ मौजूद अन्‍य फोन्‍स के स्‍कोर से ज्‍यादा है। 

कंपनी का कहना है कि नए आईकू फोन 3डी कर्व्‍ड एमोलेड डिस्‍प्‍ले को ऑफर करेंगे, जिसकी पीक ब्राइटनैस 120 हर्त्‍ज तक होगी। डिस्‍प्‍ले में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलेगी और यह 25 हजार रुपये की कैटिगरी में सबसे ब्राइट डिस्‍प्‍ले वाला फोन होगा। 

नई आईकू सीरीज में 50 मेगापिक्‍सल का सोनी IMX882 कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यह ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। फोन में 8 एमपी का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा होगा। फ्रंट सेंसर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि इन फोन्‍स को 5500 एमएएच बैटरी से पैक किया जाएगा। चार्जिंग स्‍पीड क्‍या होगी, अभी कन्‍फर्म नहीं है। नई आईकू फोन्‍स को ऑनलाइन एमेजान से खरीदा जा सकेगा। 
 

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights