पालेकल. भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हाथ से निकल रहे मैच में वापसी करते हुए मेजबान टीम को शिकस्त दी. कप्तान के तौर पर अपने सफर की जीत से शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव ने किसी खिलाड़ी नहीं बल्कि ओस को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली रहे कि ओस नहीं थी.’’
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहला मैच जीतने के बाद कहा, श्रीलंका ने अच्छी शुरूआत की लेकिन उन्हें शुरू से लग रहा था कि मेजबान टीम के खिलाफ मैच में वह दबदबा बनाए थे. ऐसा इसलिए था क्योंकि उनके गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा करने वाली ओस नहीं पड़ रही थी. श्रीलंका ने भारत द्वारा बनाए गए 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 149 रन बना लिए थे, फिर 21 रन पर आठ विकेट गंवाकर 43 रन से मैच हार गई.
We’ve kicked off our away tour with a commanding victory! @surya_14kumar, your innings was played with remarkable authority ~ what an outstanding fifty. Captaincy is looking good on you!
A special mention to @GautamGambhir for a stellar start in his role as head coach… pic.twitter.com/v7OWiOePcx
— Jay Shah (@JayShah) July 27, 2024