श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब इस टीम की कमान संभालेंगे

मुंबई. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया से श्रीलंका दौरे के लिए बाहर कर दिया गया. टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर गायकवाड़ को अब नई जिम्मेदारी मिली है. जून में केदार जाधव (Kedar Jadhav) के संन्यास के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को आगामी रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र के लिए महाराष्ट्र का कप्तान नियुक्त किया गया है.

27 साल के ऋतुराज गायकवाड़ जो पिछले रणजी ट्रॉफी सीज़न में ज्यादा मैचों में चोट के कारण बाहर रहे थे और सिर्फ एक मैच खेले थे. गायकवाड़ से पहले केदार जाधव ने मुंबई का नेतृत्व किया था. उनके संन्यास के बाद गायकवाड़ को यह जिम्मेदारी दी गई है. गायकवाड़ ने पहले ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया है. जहां उनको सफलताएं मिली है. उनकी कप्तानी में भारत ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीता था.

पेरिस ओलंपिक्स 2024 में नीरज चोपड़ा कब करेंगे परफॉर्म, किस दिन और कितने बजे देंगे दिखाई? जानें डिटेल्स

ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक कुल घरेलू क्रिकेट में कुल 28 फर्स्ट क्लास और 77 लिस्ट ए मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 2041 और 4130 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास में उन्होंने कुल 6 शतक लगाए हैं और लिस्ट ए में कुल 15 शतक और 17 अर्धशतक ठोके हैं. घरेलू क्रिकेट में बेशक गायकवाड़ का प्रदर्शन कमाल का रहता है. अब देखना होगा कि आगामी रणजी ट्रॉफी में गायकवाड़ कैसा परफॉर्म करते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

Tags: Kedar jadhav, Ruturaj gaikwad, Team india

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights