नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम अपने नए कोच गौतम गंभीर के साथ पहली बार विदेशी दौरे पर रवाना होने वाली है. पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का करार टीम इंडिया के साथ आईसीसी टी20 विश्व कप की जीत के साथ ही खत्म हो गया था. भारत को इसी महीने के आखिर में श्रीलंका का दौरा करना है. जानकारी के मुताबिक सोमवार यानी 22 जुलाई को नए कोच मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
नए कोच गौतम गंभीर के साथ भारतीय टीम अपने पहले मिशन पर रवाना होने के लिए तैयार है. 27 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन हो चुका है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक भारतीय टीम की कमान संभालने से पहले 22 जुलाई को कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ होंगे. भारतीय टीम की बतौर कोच जिम्मेदारी संभालने से पहले पहली बार वह मीडिया के सामने होंगे.
कब रवाना होगी भारतीय टीम
22 जुलाई को मुख्य कोच गौतम गंभीर मीडिया के सामने सवालों के जवाब देने के लिए मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक इसी दिन भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी. भारत को 3 टी20 और फिर इतने ही वनडे मैचों की सीरीज में खेलना है.
भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
27 जुलाई- पहला टी20, शाम 7 बजे, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, शाम 7 बजे, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, शाम 7 बजे, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, दोपहर 2.30 बजे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, दोपहर 2.30 बजे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, दोपहर 2.30 बजे, कोलंबो
भारतीय टी20 टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
Tags: Gautam gambhir, India vs Srilanka
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 21:11 IST