नई दिल्ली. भारत के नवनियुक्त टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव नई जिम्मेदारी मिलने से फूले नहीं समा रहे हैं. सूर्या को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का कप्तान चुना गया है. उन्होंने कप्तानी की रेस मे हार्दिक पंड्या को आखिरी समय पर पीछे छोड़ा. सूर्यकुमार यादव ने कप्तान बनने की खुशी जताते हुए कहा कि पिछले कुछ सप्ताह किसी सपने से कम नहीं रहे.
सूर्यकुमार यादव ने उन पर भरोसा बनाए रखने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. सूर्या को रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद इस फॉर्मेट का भारतीय कप्तान नियुक्त किया गया. 33 वर्षीय इस बैटर को टी20 वर्ल्ड कप में उप कप्तान रहे हार्दिक पांड्या पर प्राथमिकता दी गई.
रियान पराग का सेलेक्शन रहस्य! सूर्या, रिंकू-गायकवाड़ को कैसे छोड़ा पीछे, कैसे जीता गंभीर का भरोसा
सूर्यकुमार यादव ने कप्तान बनने के बाद पहला रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिया. सूर्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आपसे मिले प्यार, समर्थन और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. पिछले कुछ सप्ताह किसी सपने से कम नहीं रहे हैं. मैं वास्तव में इस सबके लिए आभारी हूं.’