IND vs ZIM: जिम्बाब्वे से कोई खिलाड़ी नहीं लौटेगा निराश, कप्तान शुभमन गिल ने किया ये खास काम

नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांचवा टी20 आज 14 जुलाई को हरारे में खेला जा रहा है. टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में है तो वहीं, सिकंदर रजा जिम्बाब्वे की कमान संभाल रहे हैं. भारत को पहले टी20 में शर्मनाक हार मिली थी. इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे टी20 में उन्होंने शानदार जीत दर्ज थी. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला. ऐसे में कोई खिलाड़ी वहां से निराश नहीं लौटेगा.

अमूमन, कई बार ऐसा होता है कि चुनी गई स्क्वॉड में में कोई खिलाड़ी बेंच पर ही बैठा रह जाता है. वह बिना खेले ही स्वदेश लौट जाता है. लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में यहां सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल गया. शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि तुषार देशपांडे को किसी मैच में गिल नहीं खिलाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आवेश खान को रेस्ट देने के बाद गिल ने तुषार को मौका दिया और वह पांचवा टी20 भी खेल रहे हैं. उनका प्रदर्शन चौथे मैच में अच्छा रहा था. सांईं सुदर्शन को दूसरे टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन वह बल्लेबाजी नहीं कर सके थे.

चैंपियन बनने के बाद युवराज सिंह की तारीफ में उतरे इरफान पठान, कहा- वह किसी भी कीमत पर…

6 खिलाड़ियों ने खेले सभी मैच
जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के 6 खिलाड़ियों ने सभी टी20 मुकाबले खेले. इस लिस्ट में शुभमल गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई . इन 6 खिलाड़ियों ने सभी टी20 मुकाबले खेले और सभी का प्रदर्शन भी कमाल का रहा. अभिषेक शर्मा ने दूसरे ही मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी. रवि बिश्वोई और वॉशिंगटन सुंदर ने भी टीम के लिए शानदार परफॉर्म किया था.

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद, अवेश खान, मुकेश कुमार, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, साईं सुदर्शन

Tags: India vs Zimbabwe, Shubman gill

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights