नई दिल्ली. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि जब उन्होंने रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी तब, लोगों ने उन्हें खूब भला बुरा कहा. लेकिन अब जबकि रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 विश्व विजेता बनाया है तब सभी आलोचकों के मुंह बंद हो गए. 2021 टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया था. कोहली ने वर्कलोड का हवाला देकर टी20 की कप्तानी छोड़ी थी. इसके बाद विराट ने एक महीने के भीतर ही वनडे और टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी.
इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने ये दावा किया कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका 2021-22 दौरे की टीम चयन बैठक से 90 मिनट पहले बताया गया कि उन्हें वनडे टीम के कप्तानी से हटाया जा रहा है. उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि इस फैसले के बारे में उन्हें काफी पहले ही बता दिया गया था.
Yuvraj Singh’s all-time Playing XI: युवी की ऑल टाइम प्लेइंग XI से धोनी बाहर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भरमार
खेल प्रेमियों के लिए आज है सुपर संडे… 1, 2 नहीं.. खेले जाएंगे पूरे 3 फाइनल, जान लें कितने बजे शुरू होंगे मैच
‘सब भूल गए कि रोहित को मैंने की कप्तान बनाया’
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उस समय को याद किया जब रोहित को कप्तान नियुक्त करने के लिए उनकी आलोचना की जा रही थी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने ‘आजकल’ से कहा, ‘जब मैंने रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी, तो सभी ने मेरी आलोचना की. अब जब भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीत लिया है, तो सभी ने इसके लिए मुझे गाली देना बंद कर दिया है. वास्तव में, मुझे लगता है कि हर कोई यह भूल गया है कि मैंने ही उन्हें भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया था.’
कोहली की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद गांगुली की जमकर हुई आलोचना
जनवरी 2022 में, दक्षिण अफ्रीका में सीरीज हारने के बाद कोहली ने भारत की टेस्ट कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई थी. यहां तक कि कुछ लोगों ने उन्हें कोहली को पद से हटाने के लिए मजबूर करने का दोषी भी ठहराया. लेकिन वह दौर अब अतीत की बात लगता है, जब रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत टी-20 विश्व कप चैंपियन बना, जिन्होंने कोहली की जगह सभी प्रारूपों में कप्तानी संभाली.
Tags: Rohit sharma, Sourav Ganguly, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 12:56 IST