नई दिल्ली. रविचंद्रन अश्विन अब खिलाड़ी होने के साथ-साथ चेस टीम के सह-मालिक भी बन गए हैं. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ग्लोबल चेस लीग (जीसीएल) में एक टीम खरीदी है. अश्विन अमेरिकन गैम्बिट्स टीम के सह मालिक बन गए हैं. आनंद महिंद्रा ने रविचंद्रन अश्विन के टीम खरीदने पर कहा, ‘वेलकम ऑन बोर्ड. अब आप अपने खूब सारे विकेट और छक्कों के कलेक्शन के साथ चेकमेट भी जोड़ने जा रहे हैं.’
रविचंद्रन अश्विन की टीम ग्लोबल चेस लीग के दूसरे सीजन में हिस्सा लेगी. टेक महिंद्रा और इंटरनेशनल शतरंज फेडरेशन की इस लीग के दूसरे सीजन में छह फ्रेंचाइजी शामिल हैं. लीग 3 से 12 अक्टूबर के बीच लंदन में होगी. इस लीग में अश्विन की अमेरिकन गैम्बिट्स के अलावा अल्पाइन एसजी पाइपर्स, पीबीजी अलास्का नाइट्स, गंगा ग्रैंडमास्टर्स, मुंबा मास्टर्स और त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स शामिल हैं.
रविचंद्रन अश्विन के चेस टीम खरीदने पर बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा का रिएक्शन आया है. आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं बिलकुल भी हैरान नहीं हूं कि रविचंद्रन अश्विन ने टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग में एंट्री कर ली है. वे चतुर क्रिकेटर हैं. जो सोचविचार कर फैसले लेते हैं. वे इस खेल के सबसे बेहतरीन रणनीतिकारों में से एक हैं.’
FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 16:22 IST