Wimbledon 2024: जोकोविच ने बनाई प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह, स्वियातेक उलटफेर का शिकार

लंदन. साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम में बिंबडलन में सात बार के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच का जलवा कायम है. इस धुरंधर ने एक और ट्रॉफी की तरफ अपना कदम बढ़ा दिया है. शनिवार को एलेक्सेई पोपिरिन के खिलाफ ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए चार सेट में जीत दर्ज की और विंबलडन के पुरुष सिंगल्स प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वहीं महिला सिंगल्स में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ईगा स्वियातेक को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के जोकोविच ने पोपिरिन को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. हार कर वापसी करने वाले इस खिलाड़ी ने एक बार फिर से धीमी शुरुआत के बाद जबरदस्त खेल दिखाते हुए मैच पलट दिया. दूसरी तरफ स्वियातेक को पहला सेट जीतने के बावजूद ऑल इंग्लैंड क्लब पर तीसरे दौर के मुकाबले में गैर वरीय यूलिया पुतिंत्सेवा ने 3-6, 6-1, 6-2 से हराया. इसके साथ ही स्वियातेक का लगातार 21 मैच में जीत का अभियान भी थम गया.

पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता स्वियातेक को विंबलडन का ग्रास कोर्ट काफी रास नहीं आता है. 2022 में भी एलिज कोर्नेट ने तीसरे दौर में उन्हें हराकर उनके लगातार 37 मैच के विजयी अभियान पर रोक लगाई थी. पुतिंत्सेवा अगले दौर में 2017 फ्रेंच ओपन चैंपियन और 13वीं वरीय येलेना ओस्टापेंका से भिड़ेंगी. महिला एकल में ही 21वीं वरीय एलेना स्वितोलिना ने 10वें नंबर की ओन्स जेब्युर को 6-1, 7-6 से हराया.

पुरुष एकल में चौथे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कैमरन नोरी को सीधे सेट में 6-4, 6-4, 7-6 से शिकस्त दी. अमेरिका के 14वें वरीय बेन शेल्टन ने शुक्रवार को स्थगित किए गए मुकाबले में डेनिस शापोवालोव को 6-7, 6-2, 6-4, 4-6, 6-2 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वह रविवार को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर से भिड़ेंगे.

Tags: Novak Djokovic

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights