नई दिल्ली. न्यूजीलैंड से ऐतिहासिक हार से परेशान टीम इंडिया को हर्षित राणा ने थोड़ी सी राहत दे दी है. दिल्ली के पेसर हर्षित राणा ने रणजी ट्रॉफी में पहले 5 विकेट झटके और फिर फिफ्टी भी जमाई. हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल हैं. ऐसे में उनका रणजी ट्रॉफी का प्रदर्शन भारतीय टीम मैनेजमेंट को थोड़ी राहत जरूर देगा, जो पेस ऑलराउंडर की तलाश में है. हर्षित ने इस प्रदर्शन से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की प्लेइंग इलेवन के लिए अपना दावा ठोक दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा.
हर्षित राणा रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हैं. उन्होंने असम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने असम को 330 रन पर रोक दिया. इसके बाद दिल्ली की बैटिंग आई. दिल्ली ने एक समय 182 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे और उस पर पहली पारी में पिछड़ने का दबाव था. ऐसे वक्त में हर्षित राणा ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम के लिए फिफ्टी जड़ दी.
सचिन से ज्यादा औसत वाले कितने भारतीय, पहले 5 नाम कर देंगे हैरान, कोहली टॉप-10 और रोहित टॉप-20 में भी नहीं
आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए हर्षित राणा ने 78 गेंद में 59 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने सातवें नंबर के बैटर सुमित माथुर के साथ 99 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को 182 से 281 रन तक पहुंचाया. इस स्कोर पर हर्षित असम के मुख्तार हुसैन का शिकार बने. हर्षित के आउट होने के बाद सुमित माथुर और सिद्धांत ने दिल्ली को 330 रन के पार पहुंचा दिया.
हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए दो ऐसे तेज गेंदबाजों में शामिल हैं, जिनसे टीम इंडिया बल्लेबाजी में भी उम्मीद कर रही है. नीतीश रेड्डी दूसरे ऐसे खिलाड़ी है. नीतीश को पेस ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है. हर्षित राणा की टीम में स्थिति काफी हद तक शार्दुल ठाकुर जैसी है, जो हैं तो विशुद्ध तेज गेंदबाज लेकिन जरूरत पड़ने पर बैटिंग भी कर लेते हैं.
Tags: India vs Australia, Ranji Trophy, Team india
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 12:26 IST