नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत से गदगद हैं. मंधाना ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों लिए स्वर्ग बताया है. उन्होंने कहा कि शानदार गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग से उनकी टीम को लंबे समय बाद जीत मिली. इस महीने की शुरुआत में भारत का महिला टी20 विश्व कप अभियान निराशाजनक तरीके से समाप्त हो गया था जिसमें टीम सोफी डिवाइन की न्यूजीलैंड से 58 रन की हार से सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रही थी. न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट जीत लिया था.
हालांकि डिवाइन की टीम बृहस्पतिवार को 228 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने से चूक गई और वनडे श्रृंखला के पहले मैच में भारत से 59 रन से हार गई. मंधाना ने मैच के बाद कहा, ‘पिछले डेढ़ से दो महीने का समय कठिन रहा है इसलिए जीत के साथ शुरुआत करना अच्छा लगता है. अगर आप क्रिकेट में विश्वास नहीं रखते हैं तो आप सफल नहीं होंगे.’
‘साइमा ने सूजी का विकेट लेकर हमारे लिए लय बनाई’
हरमनप्रीत को इस मैच के लिए चोट के कारण आराम दिया गया था। भारतीय बल्लेबाज भी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाकर 44.3 ओवर में 227 रन पर आउट हो गईं. मंधाना ने कहा, ‘हमारे बीच चर्चा थी कि हम खराब प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अगर हम अच्छा क्षेत्ररक्षण करते हैं तो अच्छा रहेगा और 20-30 रन और जोड़ सकते हैं. साइमा ने सूजी का विकेट लेकर हमारे लिए लय बनाई.’
‘मैं बहुत संयमित रही हूं, टीम अद्भुत है’
तेज गेंदबाज साइमा ने पदार्पण में 26 रन देकर दो विकेट झटके. बकौल स्मृति मंधाना, ‘मैं बहुत संयमित रही हूं, टीम अद्भुत है. ईमानदारी से कहूं तो यह सपाट विकेट था. यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग था. लेकिन हमारे गेंदबाजी ग्रुप ने अच्छा प्रदर्शन किया और सौभाग्य से यह परिणाम हमारे पक्ष में रहा.’
Tags: India vs new zealand, Smriti mandhana, Women cricket
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 22:34 IST