नई दिल्ली. पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन की पिच जितनी चर्चा में रही उससे ज्यादा चर्चा ऋषभ पंत की रही. घूमती और उछाल लेती पिच पर ऋषभ पंत ने जहाम पहले गिरे 3 विकेट में दो कैच लिए वही लेग साइड का उनका कलेक्शन भी शानदार रहा. कीपिंग के अलावा वो एक अलार्म घड़ी की तरह सबको जगाने का काम भी करते रहते है.
डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र के बीच जब एक साझेदारी बनना शुरु हुई तब गेंदबाजों के कंधे झुकना शुरु हो गए थे कि तभी विकेट के पीछे से आवाज आती है कि जागते रहो ढीले नहीं पड़ना है, बॉडी लैग्वेज ठीक रखो . 36.5 ओवर में रचिन रवींद्र बैटिंग कर रहे थे तब स्टंप माइक से ये पंत की ये बात रिकार्ड हो गई.
जागते रहो भागते रहो
मैच की शुरुआत में ऋषभ पंत थोड़े आफ कलर लग रहे थे. शुरुआत में 8 रन बाई के गए पर विल यंग का कैच पकड़ने के बाद पंत उसी अवतार में आ गए जिसके लिए वो जाने जाते रहे है.यंग का कैच लेग साइड पर पंत ने जब पकड़ा तो उनको भी पता नहीं चला. कैच के बाद कई शानदार बचाव करने के साथ साथ साथी खिलाड़ियो को जगाने का भी काम किया. लंच के बाद सेट बल्लेबाज कॉनवे का शानदार कैच पकड़कर एक अच्छी साझेदारी का अंत कर दिया. पंत लगातार गेंदबाजो का उत्साह इसलिए भी बढ़ा रहे है क्योंकि वो जानते है कि चौथी पारी भारतीय टीम को खेलनी है और पहली पारी में दिया गया एक्स्ट्रा रन बहुत भारी पड़ सकता है.
बतौर बल्लेबाज भी होगा बड़ा रोल
कीपिंग के अलावा बल्लेबाजी में भी ऋषभ पंत का रोल बड़ा होने वाला है.घूमती पिच पर न्यूजीलैंड भी दो बाएं हाथ के स्पिनर लेकर मैदान पर उतरा है जिनकी स्पिन की काट पंत होंगे जो बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ साथ सधे हुए फुटवर्क के साथ स्पिन को खेलते है . बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ पंत टेस्ट क्रिकेट में भी 112 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते है. बैंगलुरु टेस्ट में ऋषभ पंत ने फार्म में होने के संकेत भी दे दिए है.
Tags: India vs new zealand, R ashwin, Rishabh Pant, Rohit sharma, Sarfaraz Khan, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 14:29 IST