Unique Records: 6 गेंद पर 6 चौके… बैटर ने एक ओवर में जुटाए 25 रन, टीम को दिलाई जीत

नई दिल्ली. श्रीलंका के युवा ओपनर पथुम निसंका इनदिनों चर्चा में हैं. निसंका ने टी20 में एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़कर अपना नाम चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल कर लिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में निसंका ने तेज गेंदबाज शमर जोसफ की 6 गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया. निंसका की शानदार बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका ने दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली. उन्होंने 49 गेंदों पर 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए. उन्होंने लगातार छह चौके जड़ने का कारनामा श्रीलंकाई पारी के चौथे ओवर में किया.

26 वर्षीय पथुम निसंका (Pathum Nissanka) ने शमर जोसफ के एक ओवर में कुल 25 रन बटोरे, जिसमें एक रन वाइड का भी शामिल है. जोसफ ने तीसरी गेंद वाइड फेंकी थी. जोसफ की गेंद पर निसंका ने जो चौका लगाया वो लेग बाई के रूप में आया. ऐसे में उनके खाते में 5 चौके जुड़े. निसंका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बैटर बने. इससे पहले छह बल्लेबाज यह कारनामा कर चुके हैं किसी ने टी20 में अभी तक ये काम नहीं किया था. श्रीलंका की ओर से एक ओवर में छह चौके जड़ने वाले निसंका दूसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले तिलकरत्ने दिलशान ने वनडे में ये काम किया था.

Unique Records: 1 बॉल पर 17 रन… इस बेरहम ओपनर के नाम है ये महारिकॉर्ड, जिसका टूटना है लगभग नामुमकिन

Indian Cricketers Who Do Government Jobs: सिराज ही नहीं… ये 8 क्रिकेटर भी हैं सरकारी अधिकारी, धोनी का पद जानकर रह जाएंगे दंग

इन 6 बल्लेबाजों ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के
क्रिकेट जगत में इससे पहले जिन 6 बल्लेबाजों ने एक ओवर में छह चौके जड़ने का काम किया है उनमें संदीप पाटिल का नाम सबसे उपर आता है जिन्होंने टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया था जबकि क्रिस गेल ने टेस्ट वहीं अजिंक्य रहाणे आईपीएल में यह रिकॉर्ड बना चुके हैं. रामनरेश सरवन टेस्ट और पृथ्वी शॉ इस काम को आईपीएल में अंजाम दे चुके हैं. निसंका ने कुसल मेंडिस के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन की साझेदारी भी पूरी कर ली है. ऐसा करने वाली श्रीलंका की यह पहली जोड़ी बनी.

निसंका ने टी20 में 1483 रन बनाए हैं
26 साल के पथुम निसंका ने 56 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1483 रन बनाए हैं जिसमें 12 अर्धशतक शामिल है. निसंका ने टी20 में 118 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. 13 टेस्ट मैचों में उन्होंने 784 रन बनाए जबकि 58 वनडे में 2326 रन बना चुके हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज निसंका ने श्रीलंका की टीम में बेहद कम समय में तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Tags: Cricket Records, Pathum Nissanka, Sri lanka, West indies

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights