नई दिल्ली. भारत को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में मिली हार से पूर्व कप्तान मिताली राज बेहद निराश हैं. पहले दौर से भारत के बाहर होने को उन्होंने निराशाजनक बताया. पूर्व कप्तान ने टीम के खराब प्रदर्शन के लिए पिछले तीन साल में खेल के अलग अलग विभागों में सुधार करने में विफल रहने को जिम्मेदार ठहराया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में यह पहली बार है कि भारत आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा.
मिताली ने दुबई से ‘पीटीआई’ से कहा कि टीम के पतन का कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की परिस्थितियों से जल्दी सामंजस्य बैठाने में विफल रहने के साथ बल्लेबाजी में स्पष्टता की कमी और खराब फील्डिंग था. भारत की पूर्व कप्तान मिताली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार ने इस बात को साबित किया कि इस टीम ने पिछले तीन साल में कोई सुधार नहीं किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की बात करूं तो यह जीतने लायक मैच था. हमारे पास मौके थे लेकिन ऐसा लग रहा था कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी परिपाटी का पालन कर रहे हैं जिसमें मैच को आखिरी ओवरों तक ले जाकर हार का सामना करना शामिल है. यह रणनीति कारगर नहीं है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि पिछले दो-तीन सालों में मैंने वास्तव में इस टीम में कोई विकास नहीं देखा है. मेरा मतलब है कि सर्वश्रेष्ठ टीम को हराने के लिए आप हमेशा तैयारी करते हैं. ऐसा लगता है कि हम अन्य टीमों को हरा रहे हैं और हम इससे काफी खुश हैं. इस टूर्नामेंट में हर दूसरी टीम ने सीमित गहराई के बावजूद विकास दिखाया है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण दक्षिण अफ्रीका है.’’
4 साल किया इंतजार, बाबर की जगह आकर ठोकी सेंचुरी, बोला- निराशाजनक था….
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को अनुकूल परिस्थितियों में मिली हार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी खिलाड़ियों ने धीमी विकेटों से सामंजस्य बैठाने में समय लिया जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ऐसा करने में सफल रहे. उन्होंने कहा, ‘‘हैरानी की बात यह है कि हमें विकेट की धीमी गति से तालमेल बैठाने में समय लगा. वनडे विश्व कप के विपरीत यह एक छोटा टूर्नामेंट है. आपके पास परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए ज्यादा समय नहीं होता है. सोफी डिवाइन जैसी खिलाड़ी हमारे खिलाफ इतने रन बनाने में सक्षम थी और वह धीमी पिचों पर खेलने की आदी नहीं है.’’
मिताली ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए बीच के ओवरों में रन बनाना काफी मुश्किल साबित हो रहा और टीम को यह भारी पड़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘ हम उम्मीद करते हैं कि सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे, हम हमेशा शेफाली (वर्मा) से बड़े स्कोर की उम्मीद करते हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में चीजें बदल गई हैं. अगर दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हम अकसर बीच के ओवरों में फंस जाते हैं.’’
Tags: Harmanpreet kaur, Icc T20 world cup, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 08:00 IST