नई दिल्ली. वेस्टइंडीज की महिला टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वुमंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वेस्टइंडीज ने मंगलवार को करो या मरो के मुकाबले में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को ग्रुप बी के पॉइंट टेबल में पहले से तीसरे स्थान पर धकेल दिया. इसका सीधा फायदा दक्षिण अफ्रीका को मिला, जिसने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया. ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं.
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 22:53 IST