बेंगलुरु. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार हर एक फैन को रहता है. टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दौरे को लेकर मंगलवार को मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. टीम उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ले जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहती है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि घुटनों में सूजन के कारण इस तेज गेंदबाज को टखने के ऑपरेशन से उबरने में परेशानी आ रही है. शमी ने भारत की तरफ से आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की से पहले मीडिया से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो अभी हमारे लिए उनके बारे में फैसला करना काफी मुश्किल है कि वह मौजूदा सीरीज या ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं. हाल ही में उनके घुटने में सूजन थी, जो काफी असामान्य है.’’
रोहित ने आगे कहा, ‘‘वह पूरी फिटनेस हासिल करने की प्रक्रिया में थे और शत प्रतिशत फिट होने के करीब थे लेकिन उनके घुटने में सूजन आ गई जिसके कारण उनकी पूरी फिटनेस हासिल करने की प्रक्रिया में देरी हो रही है. उन्हें नए सिरे से शुरुआत करनी पड़ी. अभी वह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में हैं जहां फिजियो और चिकित्सक उनकी देखरेख कर रहे हैं.’’
रोहित ने कहा कि टीम मैनेजमेंट चाहता है कि शमी टॉप लेवल के क्रिकेट में वापसी से पहले पूरी फिटनेस हासिल कर लें. उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी कोशिश कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि वह 100 फीसदी फिट हो. हम आधे फिट शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं लाना चाहते. यह हमारे लिए सही फैसला नहीं होगा. एक तेज गेंदबाज के लिए लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना मुश्किल होता है.’’
रोहित ने कहा कि नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनकी प्रगति का लगातार आकलन किया जाएगा. नेशनल टीम में वापसी से पहले उन्हें कुछ मैच खेलने होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें शत प्रतिशत फिट होने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं. फिजियो, प्रशिक्षकों, डॉक्टरों ने उनको पूरी तरह फिट करने के लिए एक प्रक्रिया निर्धारित की है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले उन्हें कुछ (अभ्यास) मैच खेलने होंगे.’’
Tags: India vs Australia, Mohammed Shami, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 14:32 IST