शारजाह. भारतीय टीम को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार हारने के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदों पर लगभग झटका लगने से मुख्य कोच अमोल मजूमदार दुखी हैं. उन्होंने कहा कि अगर टीम हाथ आए कुछ मौके भुना पाती तो नतीजा कुछ और होता. भारत को रविवार को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से हराया.
मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए मजूमदार ने कहा, ‘‘ हम आखिरी ओवर तक मैच में थे. ऑस्ट्रेलिया ने अपने अनुभव के दम पर बाजी मार ली. मैं इस हार से दुखी हूं. हमने अच्छी फील्डिंग की लेकिन कुछ मौके गंवाए. अगर वे मौके भुना लेते तो हालात जुदा हो सकते थे. शायद 10-15 रन कम होते लेकिन मैं इतना ही कहूंगा कि हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की.’’
भारत ने तीन कैच टपकाने के अलावा एक स्टम्पिंग का मौका भी गंवाया. इसके अलावा पगबाधा का एक करीबी फैसला भी भारत के खिलाफ गया. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में पांच रन पर खेल रही फोबे लिचफील्ड ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया फील्ड अंपायर ने उन्हें LBW आउट दिया. डीआरएस के बाद हालांकि फैसला बदल गया.
भारत को आखिरी दस ओवर में 85 रन चाहिए थे. हरमनप्रीत कौर तथा दीप्ति शर्मा क्रीज पर थे. यह पूछने पर कि मैदान पर दोनों को क्या मैसेज दिया गया था. मजूमदार ने कहा ,‘‘ लक्ष्य का पीछा करने और नेट रनरेट को भी ध्यान में रखने के बारे में कहा गया. हमने कहा कि टिककर खेलने पर ये रन बन सकते थे. हरमन का अंत तक रहना बहुत जरूरी था. हम लगभग जीत के पास पहुंच ही गए थे.’’
भारत की उम्मीदें अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच पर लगी है और पाकिस्तान का जीतना भारत के लिए जरूरी है. मजूमदार ने कहा ,‘‘ मैं पाकिस्तान को शुभकामना देना चाहता हूं. हम मैच पर नजर रखेंगे.’’
Tags: Harmanpreet kaur, Icc T20 world cup, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 13:00 IST