नई दिल्ली. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार मिली है. टीम इंडिया 6 गेंदों पर 14 रन नहीं बना सकी जबकि उसके 5 विकेट सुरक्षित थे. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अर्धशतक जड़कर एक छोर पर खड़ी रही. जबकि दूसरे छोर से भारत ने आखिरी ओवर में 4 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप के अपने आखिरी लीग के इस मैच को 9 रन से जीतकर शान से सेमीफाइल में एंट्री की है. वहीं भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब सोमवार को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा.
152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. उसे पहला झटका 26 के स्कोर पर लगा. ओपनर शेफाली वर्मा को 20 के स्कोर पर एशले गार्डनर ने पवेलियन भेजा. इसके बाद 39 के स्कोर पर स्मृति मंधाना भी पवेलियन लौट गईं. मंधाना ने 6 रन बनाए. भारत ने जेमीमा रॉड्रिग्स का विकेट 47 के स्कोर पर गंवाया. जेमीमा 16 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. दीप्ति शर्मा ने हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों बैटर्स ने स्कोर को 110 पर पहुंचाया. दीप्ति 29 रन की पारी खेलकर आउट हुईं वहीं ऋचा घोष एक रन बनाकर रनआउट हुईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे अधिक 54 रन बनाए.
OPINION:बाबर आजम की तरह क्या विराट कोहली को बीसीसीआई कर सकती है बाहर? खराब फॉर्म के बाद भी खुद को समझते रहे फन्ने खां
बाबर आजम पहली बार पाकिस्तान टीम से किए गए बाहर, अफरीदी-नसीम की भी हुई छट्टी
ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 151 रन बनाए
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने शारजाह में खेले गए ग्रुप ए मैच में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 151 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच खिलाड़ी दोहरे अंक तक पहुंची जिसमें सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस 40 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं. कार्यवाहक कप्तान तहलिया मैकग्रा और एलिसे पैरी ने 32-32 रन बनाए. भारत के लिए रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो दो विकेट झटके जबकि पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और राधा यादव को एक एक विकेट मिला.
रेणुका सिंह ने लगातार दो विकेट निकाले
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ही ओवर में दो झटके मिले. भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ने तीसरे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट झटककर अच्छी शुरुआत कराई. रेणुका की लेंथ गेंद को बैकफुट से खेलने के प्रयास में बेथ मूनी (02) आउट हुईं. ऑलराउंडर राधा यादव ने शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए बैकवर्ड प्वांइट पर कमाल का कैच लपका. अगली गेंद पर रेणुका ने जॉर्जिया वारेहैम को एलबीडब्ल्यू आउट कर खाता भी नहीं खोलने दिया. इस तरह तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 17 रन था. पर इसके बाद मैकग्रा और सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन की भागीदारी निभाई.
हैरिस-मैकग्रा ने 54 रन जोड़े
हैरिस और मैकग्रा ने संभलकर खेलते हुए रन गति बढ़ाई. दोनों ने 54 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी की. राधा यादव की गेंद पर मैकग्रा स्टंप आउट हुई जिन्होंने चार चौके से 26 गेंद में 32 रन बनाए. कुछ ही देर में दीप्ति शर्मा ने हैरिस की पारी का भी अंत किया और ऑस्ट्रेलिया ने 92 रन पर अपना चौथा विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलिया ने रनों का शतक पूरा ही किया था कि एशले गार्डनर (06) पूजा वस्त्राकर की शॉर्ट गेंद पर राधा को कैच दे बैठीं. पैरी ने फिर 23 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 32 रन जोड़े। पर वह दीप्ति का दूसरा शिकार हो गईं. एनाबेल सदरलैंड (10 रन) और फोबे लिचफील्ड (नाबाद 15 रन) ने टीम को 150 रन तक पहुंचने में मदद की.
भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी थी
भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए एस सजना की जगह पूजा वस्त्राकर को शामिल किया. लेकिन मैच शुरू होने से तुरंत पहले भारत को एक और बदलाव करना पड़ा क्योंकि अभ्यास के दौरान आशा शोभना चोटिल हो गईं जिससे राधा यादव को अंतिम एकादश में जगह मिली. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण इस मैच में नहीं खेली. टीम ने दो बदलाव करते हुए ग्रेस हैरिस और डार्सी ब्राउन को अंतिम एकादश में जगह दी.
Tags: Icc T20 world cup, India vs Australia, T20 World Cup, Women cricket
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 23:09 IST