Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की मौत से शॉक में युवराज सिंह, रात 2 बजे जाहिर की तकलीफ

नई दिल्ली. शनिवार को मुंबई से एक ऐसा खबर आई जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. एनसीपी अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद उनको तुरंत ही लीलावती अस्पताल ले जाया गया. बाबा के सलामती की दुआ मांगी जा रही थी लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. मुंबई में जब उनको गोली मारी गई तो वह अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर दशहरा के जश्न में शामिल थे. पूरे देश में बाबा के मौत की खबर से शोक की लहर है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी इस घटना से सदमे में हैं. उन्होंने रात दो बजे इसे लेकर अपनी तकलीफ जाहिर की.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एनसीपी अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मौत पर अपनी संवेदना जताई. पूर्व क्रिकेटर ने रात के दो बजे उठकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी तकलीफ जाहिर की.



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights