हैरी ब्रूक बने मुल्तान के नए सुल्तान, सहवाग से छीन लिया प्यारा खिताब, तेज तिहरा शतक का रिकॉर्ड बनाया

नई दिल्ली. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने वीरेंद्र सहवाग से ‘मुल्तान का सुल्तान’ खिताब छीन लिया है. इंग्लिश बैटर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में तिहरा शतक लगाया. हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज तिहरे शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. उनकी इस पारी ने इंग्लैंड को मुल्तान टेस्ट में अजेय स्थिति में पहुंचा दिया है. हैरी ब्रूक 322 गेंद में 317 रन बनाकर आउट हुए.

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच के चौथे दिन यानी गुरुवार को अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया. थोड़े ही देर में हैरी ब्रूक ने इस दोहरे शतक को तिहरे शतक में बदल दिया.

हैरी ब्रूक ने मुल्तान टेस्ट में महज 310 गेंदों में 300 रन बना डाले, जो दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है. सबसे तेज तिहरे शतक का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 278 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया था.

25 साल के हैरी ब्रूक ने अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए. इसमें जो रूट के साथ 454 रन की साझेदारी भी रही. जो रूट ने भी मैच में दोहरा शतक लगाया. वे 262 रन बनाकर आउट हुए.

FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 14:33 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights