नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में दो सीरीज के बीच बदलाव आम बात है, लेकिन इस बार जो होने जा रहा है, वह शायद ही पहले हुआ हो. संभावना है कि एक हफ्ते में भारतीय टीम की लगभग पूरी तस्वीर बदल जाएगी. मौजूदा टीम इंडिया और अगले हफ्ते की टीम इंडिया में तकरीबन 10 चेहरे बदल सकते हैं. यह भी संभव है कि टेस्ट टीम में शामिल सिर्फ चार-पांच खिलाड़ी ही टी20 टीम में चुने जाएं.
भारत और बांग्लादेश के लिए फिलहाल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. इसके बाद 6 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है. बीसीसीआई टीम का ऐलान कानपुर टेस्ट के दौरान कर सकती है.
IPL 2025: केकेआर से दिग्गज की होगी छुट्टी, जानें किसे किया जा सकता है रिटेन, आंद्रे रसेल और मिचेल स्टार्क…
भारत को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह 1991-92 के बााद पहली बार 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. यानी अगले कुछ महीने टेस्ट मैचों से भरे हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में रेस्ट दे सकता है.
पंत-राहुल-बुमराह को मिलेगा रेस्ट
बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 13 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. बाकी बचे 13 खिलाड़ियों में अगर 7-8 को रेस्ट दे दिया जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को रेस्ट मिलना तय है. मोहम्मद सिराज को भी रेस्ट दिया जा सकता है. सरफराज खान को छोटे फॉर्मेट के लिहाज से बहुत फिट नहीं माना जाता और उनका ना चुना जाना तय है.
अक्षर-कुलदीप का चुना जाना तय
अब बाकी बचते हैं 7 खिलाड़ी- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, यश दयाल और ध्रुव जुरेल. यह जरूरी नहीं कि भारतीय बोर्ड इनमें से सभी को टी20 टीम में सलेक्ट करे. संभव है कि न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया से होने वाली लंबी टेस्ट सीरीज के चलते गिल और जायसवाल को भी रेस्ट दिया जाए. हालांकि, गिल और जायसवाल को चुने जाने से पहले ईरानी कप का शेड्यूल जरूर देखा जाएगा. ईरानी कप एक से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा. छह अक्टूबर को पहला टी20 मैच खेला जाना है. इस कारण ईरानी कप में शामिल खिलाड़ी पहले टी20 मैच में शायद ही खेल पाएं. इस शेड्यूल के चलते ही बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन और यशस्वी की टी20 टीम में जगह बनती दिखती है. यह भी हो सकता है कि ये दोनों टी20 सीरीज के तीन में से एक या दो मैच ही खेलें.
टी20 टीम में लौटेंगे पंड्या समेत 10 खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या की वापसी तय है. रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और खलील अहमद का टीम में लौटना भी तय है. ये सभी एक महीने पहले श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टी20 टीम का हिस्सा थे. ईरानी कप के लिए चुनी गई टीमों में भी इनमें से कोई खिलाड़ी नहीं है.
Tags: India vs Bangladesh, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 16:01 IST