ऋषभ पंत ने मारा शॉट, कैच होने से पहले केएल राहुल मैदान पर उतरने को तैयार, फिर जो हुआ उसे देख रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चेन्नई टेस्ट में ऐसी धमाकेदार पारी खेली जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है. बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्ले से शतक देखने को मिला लेकिन यह पारी इससे पहले ही थम जाती अगर उनका कैच पकड़ा जाता. दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में पंत को 72 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला. जब ऋषभ पंत ने वो शॉट लगाया तो केएल राहुल को लगा अब उनकी बारी आने वाली है और वो बल्ला लेकर मैदान पर उतरने को तैयार हो गए लेकिन फिर जो हुआ उसका वीडियो वायरल हो रहा है.

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में लंच के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को बता दिया था कि वो अगले 1 घंटे में पारी घोषित करने की सोच रहे हैं. उनको और शुभमन गिल को जितना रन बटोरना है वो जल्दी जल्दी बना लें. भारत ने 4 विकेट पर 287 रन पर अपनी पारी घोषित कर बांग्लादेश के सामने 515 रन का लक्ष्य रखा. लंच तक पंत ने 82 रन बनाए थे जबकि गिल 86 रन पर खेल रहे थे. लंच से पहले पंत 72 रन के स्कोर पर आउट होने वाले थे उनके शॉट का वीडियो सामने आया है. इसमें केएल राहुल भी नजर आ रहे हैं.



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights