बांग्लादेश पर अकेले भारी पड़े अश्विन, चौथे दिन 2 घंटे में खेल खत्म, भारत की चेन्नई में बड़ी जीत

नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की है. पहली पारी में शतक जमाने वाले आर अश्विन ने दूसरी पारी में बांग्लादेश के खिलाफ विकटों की झड़ी लगा दी. अकेले ही इस मैच में इस खिलाड़ी ने पूरी टीम का दम निकाल दिया. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे और बांग्लादेश को 149 रन पर ऑलआउट किया. दूसरी पारी भारत ने 4 विकेट पर 287 रन पर घोषित कर 515 रन का लक्ष्य रखा. बांग्लादेश की पूरी टीम 234 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 280 रन के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में चौथे दिन के खेल में दो घंटे भी नहीं पाई. 4 विकेट पर 158 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 234 रन पर सिमट गई. आर अश्विन ने तीसरे दिन तीन विकेट झटकने के बाद चौथे दिन भी तीन विकेट निकाले. दूसरी तरफ से रवींद्र जडेजा ने उनका भरपूर साथ निभाया और 3 विकेट झटके. भारत ने इस मुकाबले को 280 रन के बड़े अंतर से जीता.



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights