Explainer: काला धागा चबाने का क्या है रहस्य? क्यों बल्लेबाज बैटिंग के समय करता है ये अजीब टोटका, वजह जान लेंगे तो पकड़ लेंगे माथा

नई दिल्ली. बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते समय काला धागा चबाते हुए देखा गया. चेन्नई में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की हालत खराब है. चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन शाकिब 4 विकेट गिरने के बाद बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरे. इस स्टार ऑलराउंडर ने पारी की शुरुआत बाउंड्री के साथ की. शाकिब के बैटिंग के दौरान हेलमेट से लटके काले धागे को चबाते हुए देखकर कॉमेंटेटर से लेकर फैन भी हैरान रह गए. लोग हैरान थे कि शाकिब क्यों भारतीय गेंदबाजों के सामने ये अजीब सा काम कर रहे हैं. कुछ ही देर बाद उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के काले धागे को चबाने की वजह बताई है. कार्तिक ने कहा कि उन्हें इसके पीछे की वजह बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) से पता चली. तमीम ने बताया कि शाकिब को इस धागे की वजह से बैटिंग में मदद मिलती है. पूर्व बांग्लादेशी ओपनर ने कहा कि जब शाकिब धागे को मुंह में चबाते हैं तो इससे उनका सिर लेग साइड में नहीं झुकता. और उनकी एकाग्रता बनी रहती है. भारत के पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि इससे शाकिब का सिर सीधा रहता है और उन्हें खुद को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

सिक्योरिटी गार्ड के बेटे ने बल्ले से बांग्लादेश की नाक में किया दम, स्टारडम के बूते पत्नी बनीं विधायक, नेटवर्थ कर देगी हैरान



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights