जिस बेटे की वजह से मां पड़ गईं थीं बीमार, उसने बनाई टीम इंडिया में जगह, पिता ने सुनाई मुश्किल दौर की कहानी

नई दिल्ली. भारतीय टीम अगले हफ्ते से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान रविवार शाम किया गया. टीम में इंडियन प्रीमियर लीग में रिंकू सिंह से लगातार छह छक्के खाने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल का भी नाम शामिल है. टेस्ट में पहली बार इस बाएं हाथ के गेंदबाज को मौका मिला है. पिता चंद्रपाल ने आईपीएल के दौरान छक्के खाने के बाद मुश्किल दौर से गुरजे बेटे की कहानी बताई. यह भी बताया कि कैसे बेटे की हालत देख मां भी बीमार पड़ गई थी.

चंद्रपाल ने कहा, ‘‘ यश निराशा के कारण अकेले में रहने लगे थे और उनकी मां राधा इतनी परेशान हो गईं कि वह बीमार पड़ गईं. उन्होंने खाना खाने से इनकार कर दिया. गुजरात टाइटंस ने भी उन्हें रिलीज कर दिया और उसके सामने फिर से करियर बनाने की चुनौती थी. इस दौरान यश भी बीमार पड़ गया था लेकिन हमने उसे कभी हार मानने के बारे में सोचने नहीं दिया. हमने, एक परिवार के रूप में, एक प्रतिज्ञा करते हुए यश से कहा, ‘जब तक तुम (यश) भारत के लिए नहीं खेलेंगे, हम डटे रहेंगे. तुम्हें हार नहीं माननी है और भारत के लिए खेल कर रहना है.’’

उन्होंने गर्व से भरी आवाज में कहा, ‘‘ मैं और मेरा परिवार उसे यह सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे कि वह कभी हार मानने के बारे में न सोचे। और आज सब कुछ आपके सामने हैं।’’

चंद्रपाल ने स्टुअर्ट ब्रॉड का उदाहरण देते हुए कहा कि इंग्लैंड का यह गेंदबाज ओवर में छह छक्के खाने के बाद 600 टेस्ट विकेट चटकाने में सफल रहा. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने यश को समझाया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, और यह आखिरी बार भी नहीं होगा. युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड पर छह छक्के मारे और ब्रॉड सर्वकालिक महान गेज गेंदबाजों में से एक बन कर उभरे.’’

Tags: India vs Bangladesh

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights