सचिन के फैंस को डराने लगी जो रूट की रफ्तार, ऐसा ही रहा तो टूट जाएगा मास्टर ब्लास्टर का बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली. क्रिकेट में जब भी रिकॉर्ड्स की बात आती है तो सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है. सचिन तेंदुलकर के 100 शतक और सबसे अधिक रन के रिकॉर्ड के आसपास भी कोई नहीं दिखता. लेकिन उनका टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड बहुत सुरक्षित नहीं दिखता. ऐसा लगता है कि इंग्लैंड के जो रूट इस रिकॉर्ड के पीछे पड़ गए हैं.

जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 143 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 206 गेंद की अपनी पारी में 18 चौके लगाए. यह जो रूट का 33वां शतक है. इसके साथ ही वे टेस्ट मैचों में सबसे अधिक शतक लगाने वाले एक्टिव क्रिकेटर बन गए हैं. एक्टिव क्रिकेटरों में स्टीवन स्मिथ और केन विलियम्सन 32-32 शतकों के साथ संयुक्त दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली (29) चौथे नंबर पर हैं. ओवरऑल बात करें तो सबसे अधिक 51 टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं. सचिन और जो रूट के बीच 8 क्रिकेटर हैं. जो रूट इनमें से चार क्रिकेटरों सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, यूनिस खान और महेला जयवर्धने को जल्दी ही पीछे छोड़ सकते हैं. इन चारों ने 34-34 टेस्ट शतक लगाए हैं.

सचिन तेंदुलकर का सबसे अधिक टेस्ट शतक का रिकॉर्ड फिर भी जो रूट की पहुंच से दूर लगता है. लेकिन उनका सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड ज्यादा दूर नहीं है. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं. जो रूट ने 145 टेस्ट मैचों में 12274 रन बना लिए हैं. सचिन 53.78 की औसत से रन बनाते थे और जो रूट 50.71 की औसत से रन बना रहे हैं.

जो रूट फिलहाल सचिन से 3647 रन पीछे हैं. अगर जो रूट मौजूदा औसत से रन बनाते हैं तो उन्हें इसके लिए कम से कम 72 पारियां खेलनी होंगी. साल 2012 से टेस्ट मैच खेल रहे जो रूट ने 12 साल में 262 पारियां खेली हैं. अभी उनकी उम्र 33 साल है. अगर वे फिट रहते हैं तो अगले 4 साल में तकरीबन 40 टेस्ट और 70-80 पारियां खेलेंगे. ऐसे में कोई बड़ी बात नहीं कि जो रूट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रनों के करीब पहुंच जाएं या उन्हें पार भी कर जाएं.

जो रूट का अगर हालिया इतिहास देखें तो उन्होंने एक जनवरी 2021 के बाद 48 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 56.34 की औसत से 4451 रन बनाए हैं. इनमें 16 शतक शामिल हैं.

Tags: Joe Root, Sachin tendulkar

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights