नई दिल्ली. बारिश के मौसम ने देश के कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. खासकर गुजरात में. राज्य के वडोदरा समेत कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. लोग घरों में कैद हो गए हैं. भारत की स्टार क्रिकेटर राधा यादव भी ऐसे लोगों में शामिल हैं. भारतीय क्रिकेटर ने खुद जानकारी दी है कि उन्हें एनडीआरएफ ने सुरक्षित मोर्चा संभाल रखा है.
राधा यादव ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘हम बहुत बुरी स्थिति में घिर गए थे. हमें सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ का बहुत-बहुत शुक्रिया.’ इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपार्टमेंट पानी से घिरे हुए हैं. कार और अन्य वाहन पानी में डूबे हुए हैं. एनडीआरएफ की टीम नाव के सहारे लोगों को रेस्क्यू कर रही है.
24 साल की राधा यादव भारत की स्टार स्पिनर्स में शामिल हैं. वे भारत के लिए 80 टी20 और 4 वनडे मैच खेल चुकी हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 90 विकेट लिए हैं.
इससे पहले इरफान पठान ने भी बड़ौदा में बाढ़ की स्थित पर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था. इरफान पठान ने लोगों से घर में रहने की अपील की थी.
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 07:30 IST