नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलने वाली टीम 3 से 20 अक्टूबर के बीच यूएई में पहली बार इस खिताब पर कब्जा करने के इरादे से इतरेगी. टीम में अंडर 19 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान शेफाली वर्मा है तो दुनिया की सबसे तूफानी ओपनर स्मृति मंधाना का नाम शामिल है. चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है जबकि 3 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा है.
मंगलवार 27 अक्टूबर को महिला टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई. भारत की इस टीम को टूर्नामेंट में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया* (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा सोभना , राधा यादव, श्रेयंका पाटिल*, सजना सजीवन
ट्रेवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, साइमा ठाकोर
Tags: Harmanpreet kaur
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 12:45 IST