DPL: अर्पित राणा की शानदारी पारी, नवनीत सैनी की टीम की करारी हार, 17 गेंद बाकी रहते जीती दिल्ली 6

नई दिल्ली. पुरानी दिल्ली 6 ने आखिरकार दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. पुरानी दिल्ली 6 ने बुधवार को वेस्ट दिल्ली लायंस को 7 विकेट से हराया. दिल्ली 6 की जीत के हीरो अर्पित राणा रहे, जिन्होंने लगातार दूसरी फिफ्टी जमाई. वे अंत तक नाबाद रहे. यह वेस्ट दिल्ली लायंस की टूर्नामेंट में पहली हार है.

दिल्ली प्रीमियर लीग में बुधवार को वेस्ट दिल्ली लायंस और पुरानी दिल्ली 6 का मुकाबला हुआ. वेस्ट दिल्ली लायंस ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 141 रन बनाए. उसकी ओर से एकांश डोबाल ने सबसे अधिक 34 रन बनाए. एकांश ने अपनी इस पारी में 6 छक्के लगाए. कप्तान ऋतिक रोशन ने 28 रन की पारी खेली. पुरानी दिल्ली 6 की ओर के सबसे कामयाब कप्तान लक्ष्मण रहे, जिन्होंने मैच में 3 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरानी दिल्ली 6 ने शुरुआत से ही विरोधी टीम पर दबाव बनाया. ओपनर अर्पित राणा ने एक छोर पर डटकर बैटिंग की और 9 चौकों की मदद से 43 गेंद में 56 रन बनाए. उन्हें वंश बेदी और सनत का भी अच्छा साथ मिला. वंश बेदी 30 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान ऋतिक रोशन ने 2 और दीपक पूनिया ने एक विकेट लिया. पुरानी दिल्ली 6 ने महज 17.1 ओवर में यह मैच जीत लिया.

वेस्ट दिल्ली लायंस को उसके स्टार गेंदबाज नवदीप सैनी ने निराश किया. चोट के बाद वापसी कर रहे नवदीप इस मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके. उनका बॉलिंग एनालिसिस 3.1-0-31-0 रहा.

FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 23:19 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights