नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की नजर एक बार फिर से टेस्ट टीम में जगह बनाने पर है. चोटिल होने के बाद खराब फॉर्म की वजह से चयनकर्ताओं ने उनको बाहर कर दिया था. इस भारतीय स्टार की चर्चा खेल की वजह से नहीं बल्कि किसी और चीज के कारण हो रही है. सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक गरीब महिला की मदद करते दिख रहे हैं.
चोटिल होकर टीम से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग में जोरदार वापसी की. शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी से उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाया. इस खिलाड़ी के चाहने वालों की तादात लगातार बढ़ रही है. मुंबई की सड़कों पर श्रेयस अय्यर के फैंस ऑटोग्राफ लेने के लिए भीड़ लगा देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें सैलून से बाहर आते ही श्रेयस अय्यर के पास पपराजी और लोगों की भीड़ लग गई.
Shreyas Iyer helping the Poor People at Bandra. [Voompla IG]
– The man with the Golden heart. pic.twitter.com/Y4Fwz2Gey5
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2024