नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपने ऑन-फील्ड रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मैदान के बाहर उनकी लव लाइफ भी कम दिलचस्प नहीं है. सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी 17 साल की उम्र में शुरू हो गई थी. जब पहली बार एयरपोर्ट पर अंजलि मेहता ने उन्हें देखा था. सचिन को एयरपोर्ट पर देखते ही अंजलि अपना दिल हार बैठी थीं और उनके पीछे भागने लगी थीं. अंजलि ने हार नहीं मानी और लव स्टोरी को आगे बढ़ाया. वह सचिन से 6 साल बड़ी थी.
सचिन तेंदुलकर और अंजलि मेहता की पहली बार मुलाकात 1990 में एयरपोर्ट पर हुई थी. उस वक्त सचिन तेंदलुकर 17 साल के थे. सचिन इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर भारत लौट रहे थे. अंजलि ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह नहीं जानती थीं कि सचिन तेंदुलकर कौन हैं और क्या करते हैं. मेरे साथ मेरी एक दोस्त थी उसने मुझे बताया कि यह सचिन तेंदुलकर क्रिकेटर हैं और इन्होंने शतक बनाया है.
अंजलि ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर का फोन नंबर पता किया और उन्हें फोन कर दिया. खुशनसीबी रही कि फोन सचिन ने ही उठाया. फिर अंजलि ने सचिन तेंदुलकर को कहा कि मैं अंजलि हूं और मैंने आपको एयरपोर्ट पर देखा था. उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे याद किया. जब पूछा कि मैंने कौन सा रंग पहना है, तो उन्हें याद था कि मैंने नारंगी रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी. इस फोन कॉल के बाद सचिन तेंदुलकर और अंजलि मेहता की लव स्टोरी शुरू हो गई. 24 मई 1995 को दोनों ने शादी कर ली थी.
अंजलि तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका और सचिन तेंदुलकर का मिलना किस्मत में पहले से ही लगा था. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से पहले भी वह सचिन तेंदुलकर से दो मौकों पर मिल सकती थी, लेकिन उनकी क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं थी. उन्होंने बताया कि सचिन स्टार क्रिकेट क्लब के साथ और मैं भी वहां इंग्लैंड में थी. मेरे पिता ने कहा कि भारतीय टीम खेल रही है. वह मुझे एक लड़के से मिलाना चाहते हैं, जिसने शतक जड़ा है. लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि मेरी क्रिकेट में रुचि नहीं थी.
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 06:31 IST