न्यूजीलैंड को झटका, केन विलियम्सन की तरह 2 और क्रिकेटरों ने ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, टी20 लीग में खेलेंगे

नई दिल्ली. केन विलियम्सन के बाद न्यूजीलैंड के दो और क्रिकेटरों ने एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया है. डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने साफ कर दिया है कि न्यूजीलैंड के ज्यादातर सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन ऐसा हर सीरीज में नहीं होगा. टीम के प्रमुख बैटर्स में शुमार डेवोन कॉनवे और विकेटकीपर फिन एलन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में करियर बनाने के लिए यह कदम उठाया है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने गुरुवार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी यह जानकारी दी. कॉनवे ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की जगह कैजुअल एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन ने भी हाल में ऐसा ही समझौता किया था. इस एग्रीमेंट का मतलब यह है कि डेविड कॉनवे न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट से करार होने पर वे नेशनल टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

डेविड कॉनवे ने न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट को इस एग्रीमेंट के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. न्यूजीलैंड के लिए खेलना अब भी मेरी प्राथमिकता है और मैं न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने और उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत दिलाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.’

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी स्कॉट वेनिंक ने कहा, ‘न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने के लिए प्रतिबद्ध होने के डेवोन के फैसले से हम खुश हैं. कॉनवे बेहतरीन खिलाड़ी है. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है.’ कॉनवे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं.

FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 16:20 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights