नई दिल्ली. भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अब उनकी वापसी की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक यह खिलाड़ी बूची बाबू ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहा है. ईशान किशन को झारखंड की टीम का कप्तान बनाया गया है. बुधवार को वह टीम के साथ चेन्नई में जुड़ेंगे. लंबे वक्त से क्रिकेट के दूर चल रहे इस विकेटकीपर की फर्स्टक्लास क्रिकेट में वापसी होने जा रही है. इसके बाद टीम इंडिया के लिए भी उनके दरवाजे खुल सकते हैं.
पिछले साल साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले टीम से नाम वापस लेकर लौटने वाले ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी का इंतजार है. इस दौरे के बाद उनको बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. तब से अब तक वह भारतीय टीम में जगह बनाने का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड की तरफ से साफ निर्देश दिए गए थे कि जिस भी खिलाड़ी को भारत की तरफ से खेलना है उसे घरेलू क्रिकेट में जाकर प्रदर्शन करना होगा. ईशान किशन ने अब तक कोई घरेलू मैच नहीं खेला है. अब वह अपने राज्य झारखंड की टीम के लिए मैच खेलने वाले हैं.
ESPN क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक ईशान किशन ने लंबे ब्रेक के बाद अब बूची बाबू ट्रॉफी टूर्नामेंट में झारखंड की तरफ से हिस्सा लेने का फैसला किया. इस बारे में उन्होंने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ से बात की और उनको टीम में शामिल किया गया. 15 अगस्त से शुरू होने वाले रेड बॉल टूर्नामेंट में ईशान किशन झारखंड की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. आपको बता दें कि इशान को इस टूर्नामेंट के लिए पहले झारखंड की टीम में शामिल नहीं किया गया था. झारखंड क्रिकेट संग से बात करने के बाद अब वह बुधवार को चेन्नई में टीम से जुड़ेंगे.
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 11:23 IST