टीम इंडिया 1 महीने के ब्रेक पर… श्रीलंका से 27 साल बाद मिली हार.. अगली वनडे सीरीज किस टीम के साथ?

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को श्रीलंका में वनडे सीरीज में मुंह की खानी पड़ी. चरित असलंका की अगुआई वाली टीम ने भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी. साल 1997 के बाद यह पहला मौका था जब श्रीलंका ने भारत को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मात दी. इस सीरीज में श्रीलंका के कप्तान और कोच नए थे. अंतरिम हेड कोच सनथ जयसूर्या और कप्तान असलंका की रणनीति वनडे सीरीज में टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित पर भारी पड़ी. भारत ने इस सीरीज में कई प्रयोग किए लेकिन वह उसमें सफल नहीं हुए. गंभीर और रोहित बल्लेबाजों को गेंदबाज बनाने में लगे रहे जबकि मध्यक्रम पूरी तरह चरमराया हुआ था. भारतीय टीम अब वनडे खेलते हुए अगले साल दिखाई देगी.

टीम इंडिया ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेल लिया है. अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में प्रस्तावित है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन वनडे फॉर्मेट में होगा जो 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अगले साल सिर्फ 3 वनडे खेलने का मौका मिलेगा. टीम इंडिया अगले साल वनडे सीरीज इंग्लैंड से खेलेगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी. पहला वनडे नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा वहीं सीरीज का दूसरा वनडे ओडिशा के बाराबती स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. तीनों मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.

हैंडबॉल खेलते-खेलते कुश्ती से हुआ प्यार… पेरिस ओलंपिक में मचाया धमाल.. कौन है भारत की पहली हैवीवेट महिला पहलवान रीतिका

श्रीलंका दौरा खत्म… टीम इंडिया की अगली सीरीज किस टीम से? कब से खेले जाएंगे मुकाबले

भारतीय टीम वनडे से पहले टी20 सीरीज खेलेगी
भारतीय टीम वनडे से पहले इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगी. टी20 का आगाज 22 जनवरी 2025 से शुरू होगा. इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला टी20 मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा वहीं दूसरा टी20 कोलकाता के ईडन गार्डंस में होगा. तीसरा टी20 मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोएिशन स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि चौथा और पांचवां टी20 क्रमश: पुणे और मुंबई में होगा.

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज आखिरी बार 2022 में हुई थी
भारत और इंग्लैंड की टीमें आखिरी बार वनडे सीरीज में 2022 में भिड़ी थीं. यह सीरीज इंग्लैंड में खेली गई थी जहां भारत ने मेजबान इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 से मात दी थी. भारतीय टीम को श्रीलंका से लौटने के बाद एक महीने का ब्रेक मिला है. इसके बाद टीम इंडिया सितंबर में बांग्लादेश से भिड़ेगी. टीम इंडिया फिर न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी. साल के आखिरी में उसे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जो बॉर्डर गास्कर ट्रॉफी के तहत होगी.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, India vs England ODI Series, Rohit sharma, Virat Kohli

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights