नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा. पहला वनडे टाई होने के बाद दोनों टीमें दूसरे वनडे को जीतकर आगे बढ़ना चाहेंगी. पहले वनडे में दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवर में एक समान 230 रन बनाए. जिससे मैच टाई हो गया. टीम इंडिया जब चेज कर रही थी, तब श्रीलंकाई स्पिनर्स भारतीय बल्लेबाजों पर हावी दिखे. भारतीय टीम को 14 गेंदों पर जीत के लिए एक रन की दरकार थी लेकिन उसके आखिरी के बल्लेबाज इसमें सफल नहीं हो सके. जिस तीसरे टी20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के आखिरी ओवर में गेंदबाजी कर दो विकेट निकाले, ठीक उसी तरह पहले वनडे में श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी कर दो विकेट झटककर स्कोर को टाई कर दिया.
मौजूदा दौरे पर श्रीलंका में भारत (IND vs SL) सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली. इस सीरीज में भारत ने श्रीलंका का 3-0 से सफाया कर दिया था. वनडे में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. रोहित ने टाई हुए वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले कैप्टन बन गए हैं. उन्होंने इयोन मोर्गन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जिनके नाम 198 मैचों में 233 छक्के दर्ज हैं. रोहित के 124 मैचों में 234 इंटरनेशनल छक्के दर्ज हो गए हैं.
भारत वर्सेस श्रीलंका दूसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे रविवार (04 अगस्त) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिन्दी), एसडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल और तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी पर होगा.
भारत और श्रीलंका दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत और श्रीलंका दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर होगी.
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 23:03 IST