अगर आपके शरीर में भी दिख रहे हैं ये बदलाव, तो तुरंत कराएं जांच, वरना हो सकती है गंभीर बीमारी

रिया पांडे/दिल्ली: कुछ लोग कभी-कभी अचानक से एक महीने के अंदर ही ज्यादा मोटे हो जाते हैं या ज्यादा पतले हो जाते हैं. अगर आपके साथ भी आपके शरीर में ऐसे कुछ बदलाव हो रहे हैं, तो आप इन्हें अनदेखा न करें. क्योंकि बहुत बार लोग ऐसी छोटी-छोटी चीजों को अनदेखा कर देते हैं, जिससे भविष्य में एक बड़ी बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है. तो चलिए आज हम डॉक्टर की सलाह लेकर बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इन सब बीमारियों की पहचान कर सकेंगे और इसका सही समय रहते हुए इसका इलाज करा पाएं.

अपोलो हॉस्पिटल की डॉक्टर सुनीत मेदिरत्ता ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि वह एक न्यूरोसर्जन हैं. वहीं जब डॉक्टर से पूछा गया कि बहुत से लोग अपने काम या फिर पढ़ाई की वजह से बाहर रहते हैं, जिस वजह से उनके शरीर पर कई छोटे-मोटे बदलाव होते हैं जिन्हें वह अनदेखा कर देते हैं तो इससे कोई खतरा तो नहीं. इस पर डॉक्टर ने बताया कि हम सभी की बीमारी ज्यादातर दिमाग की नसों से जुड़ी रहती है. सही नींद और डाइट न मिलने की वजह से हमारे शरीर में बीमारियां उत्पन्न होती हैं.

अगर आपके भी शरीर में हो रहे हैं ये बदलाब तो न करें अनदेखा 
डॉ सुनीत मेदिरत्ता ने बताया कि अगर आपके सर में रोज दर्द होता है तो आप इसे पेन किलर खाकर अनदेखा न करें. आप किसी अच्छे एक्सपर्ट से इसका इलाज कराएं. इसके अलावा अगर आप किसी का नाम भूल जाते हैं या कोई सामान रख कर भूल जाते हैं, तो यह भी एक बीमारी उत्पन्न होने के लक्षण हैं. इसके अलावा अगर आपके शरीर में एक महीने के अंदर ही 5 से 6 किलो वजन बढ़ता है या घटता है. तो इससे आपको कई बड़ी बीमारियां होने की संभावना उत्पन्न हो सकती है. क्योंकि हार्मोनल डिसबैलेंस होने की वजह से हमारे शरीर में कई बदलाव होते हैं. जिनमें से वजन बढ़ना और घटना जैसे बदलाव देखने को मिलते हैं. इसीलिए अगर आपके शरीर में ऐसे कोई भी ऐसे बदलाव हो रहे हैं, तो आप तुरंत किसी अच्छे एक्सपर्ट के पास जाकर अपना  इलाज कराएं, वरना भविष्य में आपके ब्रेन में ब्रेन ट्यूमर या और कोई अन्य बड़ी बीमारी उत्पन्न हो सकती है.

FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 15:02 IST

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights