24 घंटे में 24 प्‍लास्टिक सर्जरी, किसी का बनाया हाथ तो किसी की आइब्रो, दिल्‍ली के इस सरकारी अस्‍पताल ने बनाया रिकॉर्ड

प्‍लास्टिक सर्जरी को लेकर अक्‍सर आपकी आंखों में भी अगर प्राइवेट अस्‍पतालों की तस्‍वीर आती है तो अब इसे भूल जाइए. दिल्‍ली के सरकारी अस्‍पतालों में अब प्‍लास्टिक सर्जरी की सुविधा और भी बेहतरीन तरीके से मिल रही है. हाल ही में विश्‍व प्‍लास्टिक दिवस पर देश के सरकारी अस्‍पतालों में शुरू की गई प्‍लास्टिक सर्जरी मैराथन में दिल्‍ली के आरएमएल अस्‍पताल ने नया रिकॉर्ड बनाया है. यहां डॉक्‍टरों की टीमों ने 15 जुलाई से 16 जुलाई के बीच 24 घंटे में 24 प्‍लास्टिक सर्जरी को अंजाम दिया है.

आरएमएल अस्पताल के बर्न एंड प्लास्टिक विभाग प्‍लास्टिक सर्जरी ओटी मैराथन में 24 घंटे में प्लास्टिक सर्जरी के 24 ऑपरेशन किए. इस दौरान 17 सर्जनों की टीम ने 24 ऑपरेशन थिएटरों में किसी मरीज को नया हाथ देकर क्‍वालिटी लाइफ प्रदान की तो किसी की आइब्रो को सही किया गया.

ये भी पढ़ें 

आप भी पहनते हैं फैशन वाले चश्‍मे? आंखों पर पड़ सकते हैं भारी, नजर को लेकर पढ़ लें डॉ. की सलाह

अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ अजय शुक्ला ने बताया कि एक ही दिन में 24 कठिन प्लास्टिक सर्जरी के ऑपरेशन करके यह देखा गया कि कैसे सर्जरी, एनेस्थीसिया, ओटी आदि अलग-अलग विभागों में तारतम्‍य बिठाकर ज्‍यादा से ज्‍यादा सर्जरी की जाएं. ताकि कभी जरूरत पड़े तो इस तरह का सेटअप तैयार कर बेहतरीन सुविधा दी जा सके.

वहीं अतिरिक्त निदेशक डॉ मनोज झा ने बताया कि 24 जटिल सर्जरीज के दौरान छह साल की बच्ची के जलने के बाद क्षतिग्रस्त हुए दाहिने हाथ को बनाया गया, जिसमें एक जगह से दूसरी जगह पर त्वचा का प्रत्यारोपण भी किया गया. एक मरीज के पैर का अंगूठा काटकर हाथ में सफलतापूर्वक जोड़ा गया. वहीं एक बच्‍ची के चेहरे के जख्‍मों को प्‍लास्टिक सर्जरी के माध्‍यम से सही किया गया. एक 58 वर्षीय महिला की दाहिनी आंख की आईब्रो को एक्सीजन प्रोसिजर से सही किया गया.

डिपार्टमेंट ऑफ प्लास्टिक बर्न, मैक्सलोफेशियल एंड माइक्रोवॉस्कुलर सर्जरी के निदेशक और प्रोफेसर डॉ सामिक भट्टाचार्या ने कहा कि इस तरह 24 जरूरतमंदों की सर्जरी करने के बाद अस्‍पताल की ये कोशिश है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अस्‍पताल को तैयार रखा जाए.

ये भी पढ़ें 

डायबिटीज का मरीज खाली पेट दवा लेना भूल जाए, तो क्‍या खाने के बाद ले सकता है? डॉ. ने दिया जवाब

Tags: Delhi Hospital, Delhi news, Health News

Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights