अभिनव कुमार/दरभंगा: अभी के मौसम में या यूं कहें की बरसात के समय संक्रामक रोगों की संभावनाएं ज्यादा होती है और ज्यादातर लोग इसी संक्रामक बीमारी से ग्रसित होते हैं. बरसात के मौसम में आमतौर पर सर्दी, बुखार सभी को होता है. इसके अलावा भी कई सारे संक्रमण से बीमारियां उत्पन्न होती हैं. हालांकि, कुछ सावधानी रखते हुए इन संक्रमणों से बचा जा सकता है.
दरअसल, बरसात में कुत्ते के काटे का संक्रमण उभर सकता है, कई बार विभिन्न संक्रमणों के चलते सांस लेने में तकलीफ होती है या किसी कीड़े की वजह से एलर्जी हो सकती है. इन तमाम तरह के संक्रमणों को आप अपनी आदतों से सुधार सकते हैं. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुशील कुमार बताते हैं कि संक्रामक रोगों पर लगातार नियंत्रण करने का विज्ञान बढ़ता जा रहा है और उनके उपचार के लिए तरह-तरह की नई दवाओं का भी आविष्कार होता रहता है. फिर भी एनवायरमेंट सेनिटेशन के जो मेजर हैं जितने रहने चाहिए वो नहीं है.
डॉक्टर सुशील बताते हैं कि हमारे वातावरण और व्यक्तिगत स्वास्थ्य के सेनिटेशन यानी पर्सनल केयर के जो तरीके हैं उनमें से काफी कुछ अपने हाथ में होता है. पर्सनल हाइजीन की बात करें तो हाथ धोकर भोजन करना चाहिए, नाखून काटे होना चाहिए, प्रतिदिन स्नान करना चाहिए, महिलाओं को मासिक के समय हाइजीन को लेकर सजग रहना चाहिए. यह सब ऐसी चीजें हैं जिन्हें अपने स्तर पर कंट्रोल किया जा सकता है.
इनके अलावा कुछ सामाजिक स्तर पर कार्य होते हैं जैसे कचरों का इधर उधर फैला होना, नालों की सफाई नहीं होना आदि. इनकी सफाई पर भी ध्यान देकर संक्रमण से बचा जा सकता है. कुछ वेक्टर डिजीज होते हैं जिनको की कोई जंतु हमारे शरीर पर पहुंचाते हैं. जैसे मच्छर मलेरिया और फाइलेरिया के संक्रमण को हमारे शरीर तक पहुंचाते हैं. कुत्ते और बंदर काटने से रेबीज का संक्रमण फैल सकता है. ऐसे में आवारा पशुओं और जानवरों पर नियंत्रण रख कर ऐसे संक्रमणों से बचा जा सकता है.
इसके अलावा सभी को साफ पानी के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करना चाहिए. जहां-जहां जिन-जिन देशों ने इस पर नियंत्रण किया है वहां संक्रमण से होने वाली बीमारियों की संख्या कम होती जा रही है. जब हमें जो मौसम अच्छा लगता है वही मौसम बीमारी पैदा करने वाले दूसरे जीवों के लिए अनुकूल भी होता है. सूक्ष्म जीवों के लिए बारिश का मौसम अच्छा होता है.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 22:36 IST