किमोथेरेपी के बाद शरीर पर क्यों आए काले निशान? हिना खान ने फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

Hina Khan Breast Cancer: हिना खान, ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं. हिना का इलाज चल रहा है और वे इससे जुड़ी सभी जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही हैं. हाल ही में हुए किमोथेरेपी में उन्हें अपने बाल गंवाने पड़ें. अब उनके शरीर पर काले निशान भी आ गए हैं. शनिवार यानी आज हिना ने इंस्टाग्राम पर अपने जख्मों की तस्वीरें भी पोस्ट कीं और एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा.

हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि “इस तस्वीर में आपको क्या दिख रहा है? मेरे शरीर पर जख्म या मेरी आंखों में उम्मीद? जख्म मेरे हैं, मैं उन्हें प्यार से गले लगाती हूं क्योंकि ये पहला साइन है कि मैं लाइफ में आगे बढ़ रही हूं. मेरी आंखों में उम्मीद मेरी आत्मा का प्रतिबिंब है, मैं सुरंग के अंत तक रोशनी देख सकती हूं. मैं अपने उपचार को दिखा रही हूं और मैं आपके लिए भी प्रार्थना कर रही हूं.” इस पोस्ट के साथ उन्होंने हैशटैग #SacrredNotScared और #DaddysStrongGirl का भी इस्तेमाल किया.



Source link

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English
Verified by MonsterInsights