भीलवाड़ा. पहाड़ों पर होने वाला खट्टा मीठा फल खुबानी तो सबको भाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फल सेहत का भी खजाना है. भीलवाड़ा के बाजार में इन दिनों कश्मीरी फल खुबानी छाया हुआ है. यह न केवल स्वाद में बेहतरीन है बल्कि इसके हेल्थ बेनिफिट भी हैं. इसकी एक खासियत यह भी है कि इसे हर तरह से खाया जा सकता है.
एक परिवार के तीन फल
फ्रूट व्यापारी जगदीश कुमार माली का कहना है भीलवाड़ा में इन दिनों खुबानी फल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ये एक पहाड़ी गुठलीदार फल है. खुबानी-आलू बुखारा और आडू तीनों एक ही एक ही परिवार के फल कहे जाते हैं. पहाड़ी इलाकों में खासतौर से उत्तर भारत में इसकी खेती की जाती है.
खुबानी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. इस फल को खाने से शरीर में पानी की कमी दूर होती है. भीलवाड़ा जिले की फल मंडियों में इन दिनों कश्मीर से यह फल आ रहा है. यह स्वाद में खट्टा मीठा और काफी स्वादिष्ट होता है. अगर इसकी बाजार कीमत की बात की जाए तो भीलवाड़ा में यह कश्मीरी फल 220 रुपये में 800 ग्राम के पैकेट में बिक रहा हैं.
सेहत का खजाना
खुबानी में विटामिन-A, बीटा-कैरोटीन और कैरोटीनॉयड भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो आंखों के लिए बहुत फायदेमंद है. विटामिन के साथ-साथ इसमें पोटेशियम, कॉपर, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस आदि भी पाए जाते हैं. खुबानी में फाइबर की मात्रा भी अधिक होती है. इसे ड्राई फ्रूट्स के रूप में भी खाया जा सकता है. इसे सुखा के खाने से इसके फायदे और बढ़ जाते हैं. खुबानी पाचन तंत्र, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सबसे फायदेमंद है. इसके साथ ही ये वजन कम करने में भी मदद करता है. इसमें बीटा कैरोटीन और विटामिन-ए, सी, ई जैसे कई एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं. जो डायबिटीज के साथ-साथ दिल की बीमारियों से भी बचाव करते हैं. खुबानी के सेवन से कॉलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रहता है. इससे हार्टअटैक का खतरा कम होता है. खुबानी के सेवन से मेटाबॉलिज्म दुरुस्त रहता है. इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इनके सेवन से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और शरीर एक्टिव रहता है.
(Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों/दर्शकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 20:29 IST