Fatherhood in Young Age: पिता बनना लोगों के लिए सुखद एहसास होता है. कई लोग कम उम्र में ही पिता बनना चाहते हैं, तो कुछ लोग 30 साल या इसके बाद पिता बनना बेहतर समझते हैं. यंग एज में फादरहुड काफी चैलेंजिंग माना जाता है, लेकिन एक नई स्टडी में बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है. इसमें कहा गया है कि कम उम्र में पिता बनने से अन्य लोगों की कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ खराब हो सकती है. वैज्ञानिकों ने इसके पीछे कई वजह भी बताई हैं. हालांकि स्टडी में पिता बनने की सही उम्र का भी जिक्र किया गया है. चलिए इस रिसर्च के बारे में बड़ी बातें जान लेते हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि जिन पुरुषों के बच्चे होते हैं, उनकी कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ पिता न बनने वाले पुरुषों की तुलना में खराब हो सकती है. यह अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी और एन एंड रॉबर्ट एच लूरी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने की है. इस रिसर्च में 45 से 85 साल के 2814 पुरुषों को शामिल किया गया था. इस रिसर्च में पता चला है कि जो पुरुष 25 साल की उम्र से पहले पिता बन जाते हैं, उनकी हार्ट हेल्थ अन्य उम्र के फादर्स की तुलना में ज्यादा खराब हो सकती है. ऐसा खासतौर से स्पेनिश और ब्लैक लोगों में पाया गया है.
वैज्ञानिकों ने बताई हैरान करने वाली वजह
रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों की मानें तो कम उम्र में पिता बनने से हार्ट हेल्थ पर बुरा असर इसलिए पड़ता है, क्योंकि इससे लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ जाता है. स्टडी के ऑथर्स ने अनुमान लगाया कि माता-पिता बनने के साथ आने वाला तनाव पुरुषों के लिए डाइट या एक्सरसाइज के जरिए हेल्दी लाइफस्टाइल को बनाए रखना मुश्किल हो जाता है. बच्चे की देखभाल में उनका काफी समय लग जाता है, जिससे हेल्थ सीधेतौर पर प्रभावित होती है. इससे दिल से जुड़ी परेशानियों का खतरा बढ़ सकता है.
अध्ययन में पाया गया कि जिन पुरुषों के पहले बच्चे 25 वर्ष से कम उम्र में हुए थे, उनके स्वास्थ्य पर सबसे बुरा असर होने के साथ मृत्यु दर भी अधिक थी. स्टडी के ऑथर्स ने कहा कि अगर आपकी उम्र 25 साल से कम है, तो आप आर्थिक रूप से कम स्थिर हो सकते हैं. इस उम्र में आपका दिमाग कम मेच्योर हो सकते हैं. लिमिटेड छुट्टियां और कम सैलरी भी उनकी सेहत को बुरी तरह प्रभावित करती है. ये सभी फैक्टर्स हेल्थ पर फोकस करने में बाधा बन सकते हैं. हालांकि शोधकर्ताओं का कहना है कि इस बारे में ज्यादा रिसर्च की जरूरत है.
क्या होती है माता-पिता बनने की परफेक्ट उम्र?
नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल की सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सुरप्रीत कौर ने News18 को बताया कि महिला और पुरुष दोनों की फर्टिलिटी 20 से 30 की उम्र में सबसे ज्यादा होती है. इसके बाद फर्टिलिटी में गिरावट होने लगती है. ऐसे में माता-पिता बनने की सही उम्र इसे माना जा सकता है, लेकिन पैरेंट्स बनने की कोई परफेक्ट उम्र नहीं होती है. कुछ लोग कम उम्र में पिता बनने के लिए तैयार होते हैं, तो कई लोगों को फादरहुड के लिए ज्यादा वक्त की जरूरत होती है. लोग अपनी मानसिक, आर्थिक और सामाजिक परिस्थिति के अनुसार पैरेंट्स बनने का फैसला ले सकते हैं. जो लोग 30-40 साल के बाद पैरेंट्स बनना चाहते हैं, वे भी नई तकनीक के जरिए ऐसा आसानी से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या पेशाब में स्मेल आना किसी बीमारी का संकेत? यूरोलॉजिस्ट ने बताई हकीकत, तुरंत दूर करें कंफ्यूजन
यह भी पढ़ें- हर वक्त आपकी नाक पर चढ़ा रहता है गुस्सा, वैज्ञानिकों ने बताई बड़ी वजह, यह सप्लीमेंट दिलाएगा छुटकारा !
Tags: Health, Lifestyle, Parenting tips, Trending news
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 12:49 IST